पानीपत में साइको किलर पूनम को चार बच्चों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वह अब जेल में बंद है. पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पूनम बेहद शातिर तरीके से अपराध को अंजाम देती थी.
ADVERTISEMENT
हत्या से पहले चूड़ियां उतारती थी पूनम
जांच में सामने आया है, पूनम हर हत्या से पहले अपने हाथों से कांच की चूड़ियां निकाल देती थी. इसके पीछे की वजह भी सामने आई है. पूनम हत्या से पहले चूड़ियां इसलिए उतार देती थी कि हत्या के समय कोई सबूत ना छूटे.
पूनम को लगता था कि कभी घटना के समय उनकी चूड़ियां टूट गई तो वह फंस सकती. इसलिए वह सबूत नहीं छोड़ती थी. पहली हत्या में भी उसने ऐसा किया. अपनी ननद की बेटी और खुद के बेटे को मारने से पूनम ने पहले चूड़ियां उतारीं थी.
गांव सिवाह में भतीजी की हत्या
ऐसा ही उसने जिया की हत्या के समय किया. अपने गांव सिवाह में पूनम ने भतीजी जिया की हत्या से पहले चूड़ियां उतारकर बिस्तर पर रखीं थी. फिर बच्ची को गोद में उठाकर पानी की हौद में डुबो दिया था. हत्या करने के बाद वह चूड़ियां पहनकर सो गई थी.
चौथी हत्या में गलती और सबूत
चौथी हत्या में भी पूनम ने चूड़ियां उतारीं. घटना के बाद कपड़े बदलने की कोशिश में वह पकड़ी गई. जब वह हत्या करके नीचे आ रही थी तब घर की महिलाओं ने गीले कपड़ों में देख लिया. घटनास्थल पर बच्ची की चप्पल बिखरी मिली. इससे शक हुआ और वह पकड़ी गई.
सीसीटीवी फुटेज से झूठ का पर्दाफाश
पूनम का पहला झूठ एक सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया है. उसने पुलिस को बताया था कि वह बारात में दूल्हे को गाड़ी तक छोड़ने गई थी. लेकिन फोटोग्राफर और कैमरों की जांच में वह कहीं नहीं दिखी. इससे पुलिस को इस घटना का एक बड़ा सबूत और मिल गया है. पुलिस ने सभी चार हत्या की बात को कबूल लिया है. फिलहाल वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: कैराना में तांत्रिक से मिली थी पानीपत की साइको किलर पूनम, नए खुलासे पर पुलिस ने बताया पूरा सच!
यह भी पढ़ें: जेल जाने के बाद साइको किलर चाची हुई बेचैन, 4 हत्याओं का अफसोस...होशो हवास खो बैठती थी
ADVERTISEMENT

