कैराना में तांत्रिक से मिली थी पानीपत की साइको किलर पूनम, नए खुलासे पर पुलिस ने बताया पूरा सच!
पानीपत में चार बच्चों की हत्या करने वाली पूनम मामले में कैराना के तांत्रिक का जिक्र आया लेकिन पुलिस ने तंत्र-मंत्र एंगल को गलत बताया है. पूनम पर साया होने की कहानी झूठ निकली. पुलिस के अनुसार, वह खुद को बचाने के लिए ये कहानियां गढ़ती थी.

हरियाणा के पानीपत में चार मासूमों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पूनम मामले में अब उत्तर प्रदेश के कैराना का कनेक्शन भी सामने आ रहा है. आरोपी को एक बार ससुराल वाले तांत्रिक के पास ले गए थे, लेकिन पुलिस ने तंत्र-मंत्र एंगल को सिरे से खारिज कर दिया है.
कैराना के तांत्रिक के पास ले गए थे ससुराल वाले
आरोपी पूनम के पति और रिश्तेदारों ने बताया कि वह अकसर 'ऊपरी साये' की बात करती थी. इसी शक में उसे एक बार कैराना के तांत्रिक के पास दिखाया गया था. तांत्रिक ने भी माना कि पूनम सिर्फ एक बार आई थी, जबकि जिनपर साया होने का संदेह होता है, वे कई बार आते हैं.
पानीपत एसपी बोले- तांत्रिक कनेक्शन नहीं
इस मामले में पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह ने साफ कहा कि इस मामले में तंत्र-मंत्र का कोई लिंक नहीं मिला है. पुलिस तांत्रिक से पूछताछ कर चुकी है. एसपी के अनुसार, ससुराल वालों को शक था कि पूनम पर 'ओपरी शक्तियों' का असर है लेकिन जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया.
यह भी पढ़ें...
पति का दावा- पूनम सिर्फ नाटक करती थी
गिरफ्तारी के बाद पूनम के पति ने बताया कि वह साया वाली बातें जानबूझकर करती थी. हत्या के बाद भी वह ड्रामा करती और खुद को पीड़ित दिखाती थी, ताकि शक उससे हट सके.
डीएसपी ने क्या बताया?
पुलिस जांच में सामने आया है कि 32 वर्षीय पूनम राजनीति विज्ञान में एमए पास है. दो साल 11 महीने में चार बच्चों की हत्या का आरोप उस पर है, जिनमें उसका अपना बेटा शुभम और तीन बच्चियां शामिल हैं.
जांच के अनुसार, वह सुंदर और स्वस्थ बच्चों से ईर्ष्या करती थी और अपने बेटे से तुलना करती थी.
डीएसपी नवीन सिंधु के मुताबिक, यह मामला पूरी तरह साइको किलिंग का है. तंत्र-मंत्र जैसी कोई बात नहीं है. पुलिस का कहना है कि पूनम पहले से तैयार थी कि पकड़े जाने पर साये और तंत्र-मंत्र की कहानी गढ़कर खुद को बचाएगी. ऐसे कई साइको किलर खुद को निर्दोष दिखाने के लिए ऐसी कथाएं बनाते हैं.
साइको किलर पूनम केस से जुड़ी ये खबरें भी देखें
4 बच्चों की जान लेने वाली पानीपत की साइको किलर पूनम पर भड़के उनके पति नवीन, पुलिस से कर डाली ये मांग
4 बच्चों की जान लेने वाली 'साइको किलर' पूनम का खुलासा, भतीजी 'जिया' को मारने की इनसाइड स्टोरी बताई
पानीपत से पकड़ी गई साइको चाची, हत्या के बाद मनाती थी जश्न, अब तक 4 बच्चों की ली जान










