नूंह में क्रूरता का खौफनाक चेहरा, 10 सांपों को मारकर पेड़ से लटकाया, एक्शन की तैयारी

हरियाणा के नूंह जिले में एक व्यक्ति पर 10 सांपों को मारकर उनके शव पेड़ से लटकाने का आरोप है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सांपों को कब्जे में लेकर वन्यजीव विभाग को सूचना दी है.

Nuh snake killing case
Nuh snake killing case

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Read more!

हरियाणा के नूंह जिले एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने एक साथ 10 सांपों को मार डाला और फिर उनके शवों को पास के एक पेड़ से लटका दिया. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

पुन्हाना-होडल रोड पर हुई घटना

पुलिस के अनुसार यह घटना पुन्हाना-होडल रोड इलाके की है. बताया गया कि आरोपी अपने घर के पास बनी कच्ची झोपड़ी के आसपास गोबर के उपले हटा रहा था. इसी दौरान वहां सांपों का एक पूरा समूह निकल आया.

आरोप है कि सांपों को देखकर व्यक्ति घबरा गया या गुस्से में आ गया. इसके बाद उसने सभी सांपों को वहीं मार डाला. बाद में उसने मारे गए सांपों को पास के एक पेड़ से लटका दिया.

मारे गए सांपों की लंबाई करीब एक फुट से लेकर सात फुट तक बताई जा रही है. जब लोगों ने पेड़ से लटके सांप देखे तो आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. थोड़ी ही देर में वहां भीड़ लग गई.

पुलिस ने संभाला मामला

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी मृत सांपों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की सूचना वन्यजीव विभाग को दी.

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि बिना अनुमति किसी भी जंगली जीव को मारना कानूनन अपराध है. इस तरह शवों को सार्वजनिक रूप से लटकाना भी गंभीर अपराध माना जाता है.

पुलिस ने क्या कहा?

बिछोर थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि मृत सांपों को कब्जे में लेकर वन्यजीव विभाग को सूचित कर दिया गया है. विभाग की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

'शादी नहीं करूंगी..', गुरुग्राम में युवती ने रिजेक्ट किया तो गुस्साए तुषार ने चलाई गोली, केस में नई बात पता चली

    follow google news