'शादी नहीं करूंगी..', गुरुग्राम में युवती ने रिजेक्ट किया तो गुस्साए तुषार ने चलाई गोली, केस में नई बात पता चली

Gurugram Shooting Case: गुरुग्राम में शादी से इनकार करने पर 25 वर्षीय युवती को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को यूपी के बड़ौत से गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती पर शादी का दबाव बना रहा था.

Gurugram shooting case
Gurugram shooting case
social share
google news

Gurugram Shooting Case: गुरुग्राम में शादी से इनकार करने पर 25 साल की एक युवती पर उसी के एक दोस्त ने गोली चला दी गई. युवती को मैक्स हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है. अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हमले के दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी.

पूरा मामला 20 दिसंबर 2025 का है. पुलिस ने बताया कि MG पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक युवती गोली लगने से घायल अवस्था में मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम में भर्ती है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और पूरे मामले की रिपोर्ट ली. अस्पताल में मौजूद पीड़िता के पति ने पुलिस को लिखित शिकायत दी.

यह भी पढ़ें...

क्लब से लौटते समय हुआ हमला

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता गुरुग्राम के एक क्लब में नौकरी करती है और दिल्ली के नजफगढ़ की रहने वाली है. 19 दिसंबर की रात वह ड्यूटी पर थी. देर रात करीब एक बजे उसने फोन कर अपने परिजनों को बताया कि एक युवक ने उस पर गोली चला दी है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. गोली लगने से घायल युवती को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुरानी रंजिश आई सामने

शिकायत में बताया गया कि आरोपी युवक तुषार पहले भी पीड़िता के घर आकर झगड़ा कर चुका था. दोनों के बीच पहले जान-पहचान थी लेकिन युवती ने शादी से साफ इनकार कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने हमला किया.

पुलिस ने ऐसे पकड़े आरोपी

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम बनाई. जिसके बाद, 25 दिसंबर को दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में कबूला जुर्म

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि युवक-युवती से शादी करना चाहता था. लेकिन युवती ने मना कर दिया. इससे वह नाराज था. घटना वाली रात वह अपने साथी के साथ क्लब पहुंचा था और दोबारा दबाव बनाया था. मना करने पर उसने गोली चला दी.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है.

    follow on google news