पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान और POK में स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले के बाद बिलबिलाए पाकिस्तान ने बुधवार रात से ड्रोन हमले करने शुरू कर दिए. शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने मिसाइल से हमला कर दिया.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान ने अफवाह भी उड़ा दी कि हरियाणा के सिरसा हवाई अड्डे समेत आदमपुर स्थित एस-400 प्रणाली, सूरतगढ़ हवाई अड्डा, नगरोटा के ब्रह्मेस बेस, देहरागिरी के तोपखाना पोजीशन और चंडीगढ़ के अग्रिम गोला-बारूद डिपो को नष्ट करने करने का दावा कर दिया. सुबह सिरसा में एक मिसाइल का मलबा देखा गया.
हालांकि MEA ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए बताया कि पाकिस्तान की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने मिस इन्फोर्मेशन का सहारा ले रहा है. उसने झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई. भारत इन फॉल्स नैरेटिव को पूरी तरह से खारिज करता है.
इन स्थानों पर मिले प्रक्षेपास्त्र के टुकड़े
- जम्मू-कश्मीर: अखनूर
- राजस्थान: बाड़मेर
- हरियाणा: सिरसा
- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर (लासजान क्षेत्र), उधमपुर
- पंजाब : अमृतसर, जल्लुपुर खेड़ा गांव
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT