India Pakistan Clash: कर्नल सोफिया कुरैशी ने 9 मई की रात टेंशन की पूरी कहानी बताई, दिखाए Exclusive वीडियो
India Pakistan Clash: 9 मई की बीती रात को भारत पाकिस्तान के बीच क्लैश को लेकर MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने पूरी कहानी बताई. सोफिया ने पाकिस्तान में तबाही का वीडियो भी दिखाया.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

पाकिस्तान LOC पर सैनिकों का डिप्लॉयमेंट बढ़ा रहा- MEA

पाकिस्तान ने फैलाया कई झूठ- MEA

उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, भठिंडा स्टेशन पर अटैक का हानि पहुंचाई.
भारत और पाकिस्तान के बीच क्लैश खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार की रात एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर किया. सीमापार से भारत के कई शहरों पर भारी गोलाबारी की. इस पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
विदेश सचिन विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बीती रात हुई कार्रवाई, पाकिस्तानी सेना की हरकतें और उनके करारा जवाब के अलावा पाक की आगे की गतिविधि पर बात की. उन्होंने Exclusive वीडियो भी दिखाए जिसमें पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को चुनकर निशाना बनाया.
पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को दागने की कोशिश की
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने पूर्वी-पश्चिमी मोर्चे पर शुक्रवार की रात आक्रामक गतिविधियां जारी रखीं. इसमें यूकैब ड्रोन्स, लॉन्ग रेंज वैपन्स और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया. नियंत्रण रेखा पर भी ड्रोन घुसपैठ और भरी कैलबर हथियारों से गोलाबारी की.
यह भी पढ़ें...
अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर श्रीनगर से नलिया (गुजरात के कच्छ जिले का एक गांव) तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए. भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलता पूर्वक निष्क्रिय किया.
इन सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने किया हमला
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि वायुसेना स्टेशनों में उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, भठिंडा स्टेशन पर अटैक कर उपकरण और पर्सनलर्स को हानि पहुंचायी. पाकिस्तान ने हाई स्पीड मिसाइल सुबह 1 बजकर 40 मिनट पर इस्तेमाल कर पंजाब के एयरबेस स्टेशन को दागने की कोशिश की.
India Pakistan Tension: राजस्थान, पंजाब समेत भारत के 32 एयरपोर्ट 14 मई तक बंद, देखें पूरी लिस्ट
पाकिस्तान ने एयरफोर्स हॉस्पिटल और स्कूल पर किया हमला
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि एक निंदनीय और अनप्रोफेशनल एक्ट के तहत पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतिपुर और उधमपुर के चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना भी बनाया. पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों को जनबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने त्वरितऔर सुनयोजित जवाबी हमलों में टेक्नीकल इंस्टोलेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रडार साइड और हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया गया.
पाकिस्तान के इन सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
कर्नल कुरैशी ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमियार खान, सुकूर, चुनिया स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्च, सटिक हथियारों और लड़कू जेट से प्रहार किए गए. पसूर स्थित रडार साइड और सियालोट का एविएशन बेस भी प्रिसिजन एम्यूनेशन से टारगेट किए गए. इन कार्रवाइयों के दौरान भारत ने कम से कम कोलेट्रल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की.
पाकिस्तान ने अपने नागरिक विमानों का लिया आड़
कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे बताया- चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले, नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरूपयोग किया. ताकि वे अपनी गतिविधियां छिपा सकें. ऐसी चालों ने भारतीय वायु प्रतिरक्षा तंत्र को नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अत्यधिक सैयम के साथ कार्य करने के लिए विवश किया.
पाकिस्तान ने फैलाया झूठ
कर्नल कुरैशी ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने मिस इन्फोर्मेशन का सहारा लेते हुए आदमपुर स्थित एस-400 प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा के हवाई अड्डों, नगरोटा के ब्रह्मेस बेस, देहरागिरी के तोपखाना पोजीशनऔर चंडीगढ़ के अग्रिम गोला-बारूद डिपो को नष्ट करने की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई. भारत इन फॉल्स नैरेटिव को पूरी तरह से खारिज करता है.
LOC पर खूब गोलाबारी की
सोफिया कुरैशी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने ड्रोन घुसपैठ और भारी तोपखाना गोलाबारी के कई प्रयास किए. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजाौरी और अखनूर सेक्टर में तोप मोर्टार और हल्के हथियारों से भीषण गोलाबारी जारी रही. भारतीय सेना ने प्रभावी और तुलनात्मक प्रतिउत्तर देते हुए पाक सेना को काफी क्षति पहुंचाई.
LOC पर पाकिस्तानी सेना बढ़ा रही डिप्लॉयमेंट
कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों की डिप्लॉयमेंट बढ़ती दिख रही है. ये स्थिति को और भड़काने की मंशा को दर्शाती है. भारतीय सशस्त्र बल दोहराते हैं कि वे तनाव वृद्धि नहीं चाहते हैं. बशर्ते कि पाकिस्तान भी ऐसा ही व्यवहार करे.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: