हरियाणा के पानीपत से सामने आई ममता को शर्मसार करने वाली लेडी साइको किलर चाची की कहानी ने सबको चौंका दिया है. पुलिस की गिरफ्त में मौजूद साइको किलर पूनम में 2 साल में 4 बच्चों की जान ली है, जिसमें एक उसका खुद का बेटा भी शामिल है. पुलिस पूछताछ में वह कुछ नए-नए खुलासे कर रही है जो कि और भी हैरान करने वाला है. इसी बीच पूनम के चचेरे भाई और जिया के ताऊ सुरेंद्र ने कुछ ऐसी बात बताई है, जिसके बाद केस ने नया मोड़ ले लिया है. साथ ही सुरेंद्र ने जिया के मौत के दिन की पूरी कहानी बताई की उस दिन क्या-कुछ हुआ था. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
जिया के हत्या वाले दिन क्या सब हुआ था?
जिया के ताऊ(बड़े-पापा) सुरेंद्र ने बताया कि पूनम उनकी चचेरी बहन है. 18 अगस्त को वह पानीपत के सिवाहगांव में आई थी. इस दौरान वह हमारी बच्ची जिया के साथ सो गई लेकिन सुबह उठकर हमें हमारी बच्ची नहीं मिली. जब बच्ची को ढूंढा गया तो वह घर में बने पानी के टैंक में मिली.
सुरेंद्र को इस वारदात के बाद पूनम पर शक हुआ और उन्होंने कहा कि इसी ने मेरी बेटी को मारा है. तब पूनम ने जान बूझकर रोना-धोना मचा दिया और नाटक करने लगी की मैं सुसाइड कर लूंगी. समाज में इज्जत और लोक-लाज के चलते सुरेंद्र ने इस मामले को शांत कर दिया और पुलिस में भी मामला दर्ज नहीं कराया.
सुरेंद्र ने तांत्रिक क्रिया की कही बात
सुरेंद्र ने आगे कहा कि जब यह हत्याएं हुई और पूनम पकड़ी गई तो उनके दिमाग में अचानक से एक बात आई. उन्होंने सब खंगाला तो पता चला कि जिस तीन हत्या की वारदात को अंजाम
दिया गया वह एकादशी थी. साथ ही सारी हत्या करने का तरीका भी एक ही था. तो कहीं ना कहीं यह मामला तांत्रिक क्रियाओं से जुड़ा हुआ हो सकता है.
'पूनम को मिले मौत की सजा'
सुरेंद्र ने यह भी कहा है कि हत्या का सिलसिला बीच में इसलिए रुक गया था क्योंकि पूनम फिर से गर्भवती हो गई थी, वरना इस बीच भी वो कई बच्चों कि जिंदगी ले ली. सुरेंद्र ने आगे प्रशासन से मांग की है कि उसकी बहन को कड़ी से कड़ी सजा, सजा-ए-मौत दी जाए. उसे 10 या 20 साल की सजा होगी तो जब भी वह बाहर आएगी फिर से बच्चों की हत्या कर सकती है.
यहां सुनें सुरेंद्र का बयान
विधि मामले में भी आया नया अपडेट
जिस बच्ची 'विधि' की हत्या के बाद पूनम पकड़ी गई है, उसमें भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक विधि की हत्या के वक्त वह मम्मी-मम्मी चिल्ला रही थी, लेकिन पूनम को रहम नहीं आया और उसने उसे दम घुटने तक पानी में डुबोए रखा. वहीं विधि की जान चले जाने के बाद पूनम मुस्कुराई और ऊपर वाले कमरे से नीचे आ गई ताकि किसी को शक ना हो.
यह खबर भी पढ़ें: 4 बच्चों की जान लेने वाली 'साइको किलर' पूनम का खुलासा, भतीजी 'जिया' को मारने की इनसाइड स्टोरी बताई
ADVERTISEMENT

