जेल जाने के बाद साइको किलर चाची हुई बेचैन, 4 हत्याओं का अफसोस...होशो हवास खो बैठती थी

Panipat Psycho Killer News: हरियाणा के पानीपत की लेडी साइको किलर पूनम जेल में दो दिनों से बेचैन दिखाई दे रही है. पुलिस पूछताछ में 4 मासूमों की हत्या का अपराध कबूलने वाली पूनम अब पछतावे में डूबी है और वारदात के समय होश खो देने की बात कह रही है. जानें दो दिन से जेल में बंद पूनम की क्या है हालात और क्या कुछ है उसके परिजनों का रिएक्शन.

Panipat psycho killer case
जेल में बंद लेडी साइको किलर को लेकर आया नया अपडेट

प्रदीप रेढू

follow google news

Panipat Psycho Killer News: हरियाणा के पानीपत से सामने आई लेडी साइको किलर चाची के केस ने सबका दिल दहला दिया है. लेडी साइको किलर पूनम ने जिस तरह से मासूमों को पानी में डुबो-डुबोकर मारा, वो शायद ही कोई सोच भी सकता था. एक ओर पुलिस पूछताछ में पूनम लगातार नई-नई बातें बता रही है तो वहीं दूसरी ओर उसके परिजन कठोर से कठोर सजा की मांग कर रहे है. इसी बीच जेल में बंद साइको किलर को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है कि वह दो दिनों से सो नहीं पा रही है. साथ ही पूनम ने अपने किए कारनामों को लेकर भी नया खुलासा किया है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

Read more!

जेल में बंद पूनम को लेकर आई ये जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेल में बंद पूनम रात में कभी उठ कर बैठ जाती है तो कभी लेट जाती है. इसके अलावा वो अलग ही बेचैन सी दिखाई दे रही है और जेल में कुछ खा-पी भी नहीं रही है. पूनम किसी से वहां बातचीत भी नहीं कर रही, बस गुमसुम बैठी रहती है. 

पूनम को हो रहा अफसोस

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेडी साइको किलर पूनम को अपने किए पर काफी अफसोस है. पूनम का मानना है कि वारदात को अंजान देने के वक्त वह अपना होशो हवास खो बैठती थी, इसलिए उसे कुछ समझ नहीं आता था. लेकिन वहीं पूनम के जानकारों का कहना है कि अब पछताने से क्या फायदा है, जब 4 बच्चों की जान ली तो एक बार भी क्यों नहीं सोचा.

जहां पैदा हुई और पढ़ी, वहीं जेल में बंद है पूनम

लेडी साइको किलर पूनम हरियाणा के पानीपत के सिवाह गांव में हुआ था. पूनम ने सिवाह से ही अपनी पढ़ाई-लिखाई की और यहीं पली-बढ़ी है. इन सबके बाद आज पूनम को सिवाह जेल ही जाना पड़ा है. गांव वालों का कहना है की पूनम का स्वाभाव काफी शांत था और उन्होंने कभी नहीं सोचा था की गांव की बेटी ही ऐसा कुछ कर देगी.

पूनम के पति ने की ये मांग

अब इस मामले में पूनम के पति नवीन का भी बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कहा है कि अगर पूनम ने ये हत्याएं की है तो उसे भी वैसी ही पीड़ादायक मौत मिलनी चाहिए. मैंने कभी नहीं सोचा था वह ऐसा कर सकती है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबरें भी पढ़ें: 

पानीपत की साइको किलर पूनम क्यों करती थी बच्चों की हत्या, खौफनाक खुलासा, देवर संदीप ने बताई नई कहानी!

साइको किलर चाची के केस में सामने आया नया एंगल, एक खास दिन ही बच्चों की करती थी हत्या!

4 बच्चों की जान लेने वाली 'साइको किलर' पूनम का खुलासा, भतीजी 'जिया' को मारने की इनसाइड स्टोरी बताई 

    follow google news