Poonam Husband Statement: हरियाणा के पानीपत से आई साइको किलर पूनम की कहानी जानकर हर कोई हैरान है. अब इस कहानी में नए-नए बाते सामने आ रही हैं. वहीं परिजन भी अब पूनम पर खुलकर बात कर रहे हैं. पूनम ने 4 बच्चों की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. जब से ये बात घरवालों को पता चली हैं वह पूनम की इस हरकत से हैरान है और उनको समझ नहीं आ रहा है कि पूनम ने ऐसा क्यों किया है.
ADVERTISEMENT
आरोपी महिला के पति ने मांगी ऐसी सजा
पूनम के पति नवीन अब मीडिया से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पूनम ने ये हत्याएं की तो उसे भी वैसी ही पीड़ादायक मौत मिलनी चाहिए. मैंने कभी सोचा नहीं कि वह ऐसा कर सकती है.
नवीन ने बताया कि शादी के बाद पूनम का व्यवहार सामान्य लगता था. कभी कोई झगड़ा या मानसिक समस्या का संकेत नहीं मिला. नवीन ने तांत्रिक या ओझा से किसी लिंक से इनकार किया.
उन्होंने कहा कि हमने पहले बच्चों की मौत को हादसा समझ लिया था. लेकिन आखिरी मौत के बाद शक हुआ और पुलिस को सूचना दी तो सच्चाई सामने आई.
नवीन दुखी होकर कहते हैं कि उनका बेटा शुभम अब कभी नहीं लौटेगा. अन्य बच्चों की यादें उन्हें सताती रहती हैं. वे मांग करते हैं कि अगर पूनम दोषी है, तो उसे बच्चों जैसा ही दर्द मिले.
पुलिस ने बताई कई अहम बातें
पुलिस के अनुसार, पूनम ने विधि, शुभम, इशिका और जिया को एक ही तरीके से मारा. सभी को पानी में डुबोया गया. ये घटनाएं अलग-अलग समय पर हुईं. परिवार ने हर घटना को हादसा मान लिया था. किसी को शक नहीं हुआ कि घर की ही सदस्य बच्चों की दुश्मन है.
पुलिस अब पूनम के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर रही है. क्या वह प्रसवोत्तर अवसाद से पीड़ित थी? या परिवारिक तनाव ने उसे हिंसक बना दिया? विशेषज्ञ कहते हैं कि ऐसे अपराध मन में धीरे-धीरे पनपते हैं. अचानक फूट पड़ते हैं.
पूनम की मां ने क्या बताया
इस मामले में पूनम की मां सुनीता देवी भी सामने आईं. वे रोते हुए बोलीं कि अगर बेटी ने गलती की है तो सजा मिलनी चाहिए. लेकिन शादी से पहले पूनम ऐसी नहीं थी. सुनीता ने कहा कि गांव या मोहल्ले में कभी कोई शिकायत नहीं आई. पूनम बच्चों से अच्छा व्यवहार करती थी. मां सुनीता ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि अचानक क्या हुआ.
सदमे में गांव के लोग
नौल्था गांव के लोग अभी भी सदमे में हैं. कोई विश्वास नहीं कर पा रहा कि बच्चों से खेलने वाली महिला ही हत्यारिन है. एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि पूनम बच्चों को गोद में लेती थी. उसके अंदर इतनी क्रूरता कैसे आई? विधि के पिता दुखी हैं. वे बोले कि हमने उसे परिवार का हिस्सा माना. लेकिन वह दुश्मन निकली.
पुलिस अब तेजी से जांच कर रही है. पड़ोसियों के बयान लिए जा रहे हैं. घटनाओं की टाइमलाइन बनाई जा रही है. पूनम का मनोवैज्ञानिक टेस्ट होगा. जिसके बाद पता लगेगा कि अपराध योजनाबद्ध था या मानसिक विकार का नतीजा है.
यह भी पढ़ें: 4 बच्चों की जान लेने वाली 'साइको किलर' पूनम का खुलासा, भतीजी 'जिया' को मारने की इनसाइड स्टोरी बताई
यह भी पढ़ें: पानीपत की साइको किलर पूनम क्यों करती थी बच्चों की हत्या, खौफनाक खुलासा, देवर संदीप ने बताई नई कहानी!
ADVERTISEMENT

