मात्र 8 मिनट! पहले भांजी उसके बाद खुद के बेटे को मारा, साइको किलर पूनम ने पूछताछ में खोले कई राज!

Psycho Killer Poonam Case: पानीपत में चार बच्चों की हत्या के मामले में आरोपी पूनम से तीन दिन तक पूछताछ हुई. जांच में सामने आया कि उसने 8 मिनट में दो बच्चों की हत्या की. मनोचिकित्सक की मौजूदगी में पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Poonam psycho killer
Poonam psycho killer

पवन राठी

follow google news

Psycho Killer Poonam Case: हरियाणा के सोनीपत में बच्चों की हत्या के मामले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. पानीपत में चार बच्चों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पूनम से सोनीपत पुलिस ने तीन दिनों तक कड़ी पूछताछ की. इस दौरान जो सच सामने आया, उसने पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ा दिए. बरोदा थाना पुलिस आरोपी पूनम को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी, जिसके बाद उसे गांव भावड़ ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया गया.

Read more!

8 मिनट के भीतर दो हत्याएं

पुलिस जांच में सामने आया कि पूनम ने अपनी ननद की बेटी इशिका और अपने बेटे शुभम की हत्या करने में मात्र 8 मिनट लगे. पूनम ने पहले इशिका की जान ली और उसके ठीक 8 मिनट बाद सोते हुए मासूम शुभम को पानी की टंकी में डूबोकर मार डाला. पुलिस के सामने पूनम ने स्वीकार किया कि उसने 8 मिनट में इन दोनों वारदातों को अंजाम दिया था.

सुंदर बच्चे देखते ही बिगड़ जाता था मानसिक संतुलन

पूछताछ के दौरान पूनम ने बातें कबूल की. पूछताछ के दौरान पूनम ने बताया कि सुंदर बच्चियों को देखते ही उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता था. इसी सनक के चलते उसने 4 मासूमों को निशाना बनाया.

पुलिस ने पूछताछ के दौरान पूनम की दिमागी हालत को सही तरीके से समझने के लिए एक मनोचिकित्सक (Psychiatrist) को भी साथ रखा था.

क्राइम सीन पर दोहराई पूरी वारदात

रिमांड के पहले ही दिन पुलिस टीम पूनम को गांव भावड़ लेकर पहुंची. जहां क्राइम सीन टीम की मौजूदगी में पूनम ने सिलसिलेवार तरीके से बताया कि उसने किस तरह हत्याकांड को अंजाम दिया.

पुलिस के अनुसार, पूनम ने बिना किसी पछतावे के पूरी घटना का जानकारी दी. पुलिस अब मनोचिकित्सक की उस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो इस केस की दिशा तय करेगी.

तीन दिन का रिमांड खत्म

एसीपी गोहाना राहुल देव ने बताया कि पूनम का तीन दिन का रिमांड पूरा हो चुका है और उसे वापस जेल भेज दिया गया है. उन्होंने पुष्टि की कि पूछताछ में हत्याओं के समय और तरीके का खुलासा हो चुका है. पुलिस अब वैज्ञानिक साक्ष्यों और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई करेगी. 

यह भी पढ़ें: साइको किलर चाची केस में सबसे बड़ा खुलासा! जिया के मां और ताई ने बताई वारदात वाली रात की इनसाइड स्टोरी

    follow google news