साइको किलर चाची केस में सबसे बड़ा खुलासा! जिया के मां और ताई ने बताई वारदात वाली रात की इनसाइड स्टोरी
Haryana Crime News: हरियाणा के पानीपत में पकड़ी गई लेडी साइको किलर चाची पूनम केस में बड़ा खुलासा हुआ है. जिया की मां और ताई ने हत्या वाली रात की इनसाइड स्टोरी बताते हुए कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. जिया की मां का कहना है कि पूनम ने जबरदस्ती बच्ची को अपने पास सुलाया था, जबकि ताई ने दावा किया कि पूनम उसके बेटे को भी निशाना बनाने की फिराक में थी.

हरियाणा के पानीपत से पकड़ी गई लेडी साइको किलर चाची के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मानवता को शर्मसार करने वाली इस कहानी में एक महिला ने अपने बच्चे समेत 4 को जिस तरह से मौत के घाट उतारा वो शायद ही कोई इंसान सोच सकता है. एक ओर पुलिस पूछताछ में पूनम नए-नए चौंकाने वाले खुलासे कर रही है, तो दूसरी अब ओर जिया की मां और ताई ने हत्या वाली रात की इनसाइड स्टोरी बताई है. जिया के मां ने साफ कहा है कि पूनम ने जबरदस्ती उसे अपने पास सुलाया था, तो वहीं जिया के ताई ने कहा कि वह उसके बेटे को मारने के फिराक में भी थी. आइए विस्तार से जानते है इस मामले में नए खुलासे की पूरी कहानी.
'हत्या की रात बहुत खुश थी जिया'
जिया की मां ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत में झकझोर देने वाली बात बताई. जिया की मां प्रिया ने बताया कि हत्या वाली रात जिया काफी खुश थी. जिया अपने पापा से नई अलमारी के लिए जिद्द करती थी और वारदात वाली रात उसके पापा नई अलमारी लाए थे. अलमारी देखते ही जिया के चेहरे पर मुस्कान आ गई और वह रात के 12:30 बजे तक अलमारी में बड़े ही अरमान से अपनी किताबें, खिलौने और कपड़े रख रही थी.
पूनम ने साथ सुलाने का किया फोर्स
इस मामले में एक बात शुरू से चल रही थी कि जिया ने पूनम के साथ सोने की जिद्द की थी, लेकिन इसपर जिया की प्रिया ने जवाब दिया है. प्रिया ने कहा कि जिया ने किसी प्रकार को कोई जिद्द नहीं थी, बल्कि पूनम ने जिया को साथ सुलाने के लिए जबरदस्ती किया था. वहीं रात के समय जिया पूनम से लिपटकर सोई हुई थी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें...
प्रिया ने की अपील
इस बातचीत के दौरान प्रिया ने कहा कि जिस तरह से मेरी बच्ची को तड़पा-तड़पाकर मारा गया है, उसी हिसाब से पूनम को सजा मिलनी चाहिए. जिया की मां प्रिया ने तो यह भी कहा कि हमें पूनम पर पहले से ही शक था लेकिन समाज ने हमें चुप करा दिया.
यहां देखें प्रिया से बातचीत
जिया के ताई ने बताई चौंकाने वाली बात
वहीं जिया के ताई पारुल ने बताया की हत्या से पहले उसने पूनम को देखा था. पारुल ने बताया की सुबह करीब 3 बजे जब वह वाशरूम के लिए उठी तो उन्होंने पूनम को हाथ में कुछ लेकर सीढ़ियों से उतरते और फिर वापस चढ़ते हुए देखा था. वहीं पारुल ने यह भी बताया की रात होने की वजह से उसे कुछ सही नहीं दिखा की पूनम के हाथ में क्या-कुछ है.
पारुल के बेटे के पीछे भी पड़ी थी पूनम
पारुल ने पूनम की एक नई करतूत भी बताई है. पारुल ने कहा कि पूनम उसके बेटे सन्नी के पीछे भी थी. पूनम ने सन्नी को बहला-फुसलाकर कहा था कि मम्मी-पापा को बाहर जाने दो, मैं तुम्हें मॉल घुमाने लेकर चलूंगी और तुम अपना फोन भी ऑफ कर देना ताकि कोई डिस्टर्ब ना कर सकें. पारुल के मुताबिक पूनम सन्नी के साथ भी कुछ गलत कर सकती है.
पारुल को पहले ही हुआ था शक
पारुल ने कहा कि जब जिया की हत्या हो गई थी तो उन्हें शक हुआ था, लेकिन किसी ने भरोसा नहीं किया. अगर उस समय लोग मेरी बात मान लेते तो पूनम पकड़ी जाती और आगे किसी प्रकार की कोई हत्या नहीं होती. पारुल ने पूनम के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग भी की है.
यहां देखें पारुल से खास बातचीत
यह खबरें भी पढ़ें:
Psycho Killer Poonam: साइको किलर पूनम का जेल में रो-रोकर बुरा हाल, अधिकारी से मांगी ये मदद!










