हमले के बाद पहली बार कैमरे पर आए राहुल फाजिलपुरिया, खुद बताया उस भयावह शाम की पूरी कहानी

Rahul Fazilpuria news: 14 जुलाई की उस भयानक शाम की पूरी सच्चाई साझा की और बताया कि कैसे उन्होंने सूझ-बूझ से अपनी जान बचाई. इस हमले में गैंगस्टर "भाऊ", लॉरेंस बिश्नोई गैंग और 5 करोड़ की फिरौती की भी बातें सामने आ रही हैं.

राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग केस में कैमरे पर बयान देते हुए
राहुल फाजिलपुरिया के साथ खास बातचीत

न्यूज तक

• 08:34 PM • 21 Jul 2025

follow google news

Rahul Fazilpuria news: 14 जुलाई को हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुए फायरिंग के बाद पूरी इंडस्ट्री में एक डर का माहौल था. बदमाशों ने एकदम फिल्मी स्टाइल में दो गाड़ियों पंच और हैरियर से फाजिलपुरिया की थार का पीछा किया और फिर पंच जैसे उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने कि कोशिश कर रहा था वो किसी थ्रिलर फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा था.

Read more!

हालांकि अपनी ही सूझ-बूझ से राहुल फाजिलपुरिया की जान बची और फिलहाल वो ठीक है. आज तक की टीम में राहुल फाजिलपुरिया से संपर्क किया और उनसे बातचीत की. हमला होने के बाद राहुल फाजिलपुरिया पर कैमरे पर उस दिन की पूरी कहानी बताई कि आखिर उस दिन क्या हुआ था और क्या है इस मामले में "भाऊ" कनेक्शन?

क्या है इस हमले का "भाऊ" कनेक्शन?

हमले के बाद राहुल फाजिलपुरिया ने भाऊ कनेक्शन पर भी अपना बयान दिया है. फाजिलपुरिया ने बिना किसी का नाम लिए सुनील सिरधानिया और दीपक नांदल के तार गैंगस्टर हिमांशु से जुड़े होने का शक जताया है. राहुल इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वसत तो नहीं लेकिन कुछ कारणों की वजह से शक जताया है.

दीपक नांदल ने तोड़ दिए थे रिश्ते

सोशल मीडिया पर 5 करोड़ की लेनदेन वाली बात पर राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि दीपक नांदल मेरा पार्टनर रहा है. और जब दो पार्टनर अलग होते हैं तो कुछ ना कुछ मतभेद भी रहते हैं तो किसको अच्छा लगेगा कि भाई दूसरा अपने घर बैठ के अच्छे से काम कर लें.

दीपक के गैंगस्टर्स और बदमाशो संग बढ़ते रिश्तों के बाद ही फाजिलपुरिया ने अपने रिश्ते खत्म किए थे. क्योंकि इस कारण मुझे प्रशासन की तरफ से भी शिकायत मिलती थी की तुम भी गलत हो. 

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की तरह ही थी राहुल फाजिलपुरिया को मारने की प्लानिंग? लॉरेंस गैंग पर शक, सामने आया सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज

पुलिस वालों को फायरिंग का नहीं हुआ था विश्वास

राहुल फाजिलपुरिया ने बताया कि 14 जुलाई को देर शाम उनपर फायरिंग हुई तब इस बात को पुलिस वाले मानने को तैयार नहीं थे. लेकिन बादशाहपुर थाने में पुलिस अधिकारियों के सामने विदेशी नंबरों से फोन पर धमकियां मिली तब जाकर उन्हें इस पूरे मामले पर विश्वास हुआ. फोन करने वाले ने पंजाबी में जान से मारने की धमकी भी दे रहा था.

लॉरेंस गैंग ने दी थी धमकी

राहुल फाजिलपुरिया ने बताया कि जब सिद्धु मूसेवाला की हत्या हुई थी तो मैंने प्रोटेस्ट कर हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई थी. फिर लॉरेंस गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी के साथ-साथ 5 करोड़ की फिरौती भी मांगी गई थी. इसी वजह से गुरूग्राम पुलिस ने मुझे सिक्योरिटी दी. हालांकि 20-22 दिन पहले ही सिक्योरिटी हटाई गई थी और अब ये हमला हो गया.

हमले के बाद कहां थे सिंगर राहुल?

हमले के बाद राहुल फाजिलपुरिया मथुरा-वृंदावन चले गए थे और वहां जाकर उन्होंने बांके बिहारी जी के दर्शन किए और भगवान का धन्यवाद भी किया. फिर वे प्रेमानंद जी महाराज की शरण में गए और वहीं उनकी सेवा किया और आनंद के पल बिताया. 

यह खबर भी पढ़ें: गुरुग्राम: OLX पर महंगी गाड़ियों का फर्जी विज्ञापन, 2 करोड़ की ठगी करने वाले पति-पत्नी अरेस्ट

    follow google newsfollow whatsapp