सिद्धू मूसेवाला की तरह ही थी राहुल फाजिलपुरिया को मारने की प्लानिंग? लॉरेंस गैंग पर शक, सामने आया सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज
Rahul Fazilpuria attack: गुरुग्राम में हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में हमले की कोशिश, लॉरेंस गैंग पर शक, CCTV में कैद पूरी वारदात.
ADVERTISEMENT

Rahul Fazilpuria attack: गुरुग्राम की सड़कों पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मशहूर हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की कोशिश की. सोमवार शाम को साउथर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर हुई इस सनसनीखेज घटना की सीसीटीवी फुटेज ने अब सबको चौंका दिया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर फिल्मी अंदाज में फाजिलपुरिया की थार गाड़ी का पीछा कर रहे थे. लेकिन, फाजिलपुरिया की सूझबूझ और उनकी थार की रफ्तार ने उनकी जान बचा ली. आइए, इस घटना के हर पहलू को आसान भाषा में समझते हैं.
फिल्मी स्टाइल में पीछा, सिद्धू मूसेवाला की याद
सीसीटीवी फुटेज में दो गाड़ियां एक टाटा पंच और दूसरी टाटा हैरियर फाजिलपुरिया की सफेद थार का पीछा करती नजर आ रही हैं. टाटा पंच उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, जो किसी थ्रिलर फिल्म के सीन जैसा लगता है. यह दृश्य पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की याद दिलाता है, जब हमलावरों ने उनकी थार का पीछा कर गोलियां बरसाई थीं. फाजिलपुरिया ने समय रहते खतरे को भांप लिया और अपनी गाड़ी तेजी से भगा ली, जिससे हमलावरों का प्लान नाकाम हो गया.
हमलावरों की शातिर प्लानिंग
पुलिस की जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने पूरी तैयारी के साथ इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. उन्हें पता था कि फाजिलपुरिया अपनी थार में अकेले हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ऐसी जगह को चुना जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां कोई कैमरा नहीं मिला. हालांकि, पुलिस ने आसपास की सड़कों पर संदिग्ध गाड़ियों की तलाश शुरू कर दी है. यह दिखाता है कि हमलावर कितने शातिर थे और उनकी योजना कितनी सोची-समझी थी.
यह भी पढ़ें...
लॉरेंस गैंग की धमकी का कनेक्शन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाजिलपुरिया को पहले लॉरेंस गैंग से धमकी मिल चुकी थी. इस वजह से उनकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. लेकिन, तीन महीने पहले धमकी के सबूत न मिलने पर उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी. इस घटना के बाद फाजिलपुरिया ने कहा कि उनकी जान को खतरा है, लेकिन पुलिस जांच चल रही है, इसलिए वे अभी ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते.
कैसे बची फाजिलपुरिया की जान?
सोमवार शाम करीब 6:30 बजे फाजिलपुरिया अपनी थार गाड़ी में फाजलपुर गांव से गुरुग्राम के सेक्टर 80 स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की. फाजिलपुरिया ने फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और हमलावरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. हमलावर पीछे से गोलियां चलाते रहे, लेकिन फाजिलपुरिया और उनकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
गुरुग्राम पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध गाड़ियों की तलाश जारी है. पुलिस का भी मानना है कि हमलावरों ने पूरी प्लानिंग के साथ फाजिलपुरिया की रेकी की थी. अब देखना यह है कि जांच में क्या खुलासे होते हैं और क्या हमलावरों को पकड़ा जा सकेगा.
यहां देखें वीडियो