Rewari couple death: हरियाणा के रेवाड़ी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. मरने से पहले दोनों ने एक नोट भी छोड़ा. इसमें लिखा था कि मौत के बाद हमारी बॉडी को हमारे मां-बाप को सौंप देना और वे ही हमारा अंतिम संस्कार करें. मृतक के भाई का कहना है कि दोनों ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी. मृतक पति का नाम राजकुमार और पत्नी का नाम हाली था. दोनों मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले थे. शादी के बाद राजकुमार रोजगार की तलाश में रेवाड़ी के धारूहेड़ा पहुंचा था और वह गुरुग्राम के बिनौला में एक कंपनी में काम करता था.
ADVERTISEMENT
भाई ने क्या बताया?
मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई और भाभी किसी की मैरिज एनिवर्सरी पार्टी में गए थे. वहां से वे रात 1 बजे लौटे. शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजकुमार ने उसके साथ नाश्ता किया था. इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया. महेंद्र ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह बड़े भाई राजकुमार को बुलाने गया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.
इंस्टाग्राम पर लगाई थी स्टोरी
काफी देर तक आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. शक होने पर उसने खिड़की से अंदर झांका तो राजकुमार और हाली एक ही फंदे पर लटके हुए दिखाई दिए. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.राजकुमार के भाई महेंद्र ने यह भी बताया कि पार्टी से आने के बाद भाई राजकुमार ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक स्टोरी लगाई थी. इस स्टोरी में उसने लिखा था "भाइयों, सभी को आखिरी गुड नाइट."
बच्चा नहीं होने से थे परेशान
वहीं, मामले में धारूहेड़ा थाने के एसएचओ कश्मीर ने बताया कि दोनों ने मरने से पहले एक नोट छोड़ा है. इसमें लिखा है कि वे अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहे हैं. साथ ही यह भी लिखा कि हम दोनों को एक ही कफन में साथ लिटा देना और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार करना. एसएचओ ने बताया कि दोनों बच्चा न होने से परेशान थे. उनकी शादी को 5 साल हो चुके थे. एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्होंने माता-पिता से बात कर दोनों की आत्मिक शांति के लिए एक साथ अंतिम संस्कार करवाया.
ADVERTISEMENT

