जूनियर की गर्लफ्रेंड के पीछे पड़ा था सीनियर अधिकारी, गुरुग्राम में लिव-इन कपल ने गलत तरीके से ऐसे छुड़ाया पीछा!

गुरुग्राम में एक लिव-इन कपल ने अपने सीनियर सोनपाल की हत्या कर दी. आरोपी कुशलपाल ने अपनी पार्टनर के साथ मिलकर सोनपाल को मथुरा ले जाकर बेरहमी से मार डाला.

NewsTak
social share
google news

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक जूनियर कर्मचारी और उसकी लिव-इन पार्टनर ने मिलकर अपने सीनियर की निर्मम हत्या कर दी. हत्या की वजह मृतक द्वारा बार-बार आरोपी की लिव-इन पार्टनर से 'दोस्ती' कराने की जिद बताई जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

हत्या के शिकार हुए व्यक्ति की पहचान सोनपाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला था और गुरुग्राम के खेह गांव में किराए पर रहता था. वह इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था.

हत्या का मुख्य आरोपी 26 वर्षीय कुशलपाल सिंह उर्फ कौशल है, जो उसी कंपनी में सोनपाल के अधीन काम करता था. वह अपनी 19 साल की लिव-इन पार्टनर के साथ मानेसर सेक्टर-1 में किराए पर रह रहा था. कुशलपाल गोंडा का रहने वाला है, जबकि उसकी पार्टनर यूपी के कासगंज की है.

यह भी पढ़ें...

दोस्ती की मांग बनी हत्या का कारण

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सीनियर कर्मचारी सोनपाल लगातार आरोपी कुशलपाल पर उसकी लिव-इन पार्टनर से दोस्ती कराने का दबाव बना रहा था. कुशलपाल इस बात से बेहद नाराज था और उसने सोनपाल को सबक सिखाने की ठान ली. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि सोनपाल की लगातार डिमांड के कारण ही उन्होंने हत्या की साजिश रची.

मथुरा ले जाकर वारदात को दिया अंजाम

4 अक्टूबर को वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी कुशलपाल और उसकी पार्टनर सोनपाल को किसी बहाने से अपने साथ ले गए. वे सोनपाल को एक चोरी की मोटरसाइकिल पर बैठाकर कुण्डली-मनेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के रास्ते मथुरा ले गए.

मथुरा के कोसी कलां इलाके में एक सुनसान जगह पर ले जाकर पहले सोनपाल पर हेलमेट से वार किया गया. जब वह जमीन पर गिर गया तब कुशलपाल ने उसके गले पर एक के बाद एक सात से ज्यादा वार चाकू से किए. सोनपाल की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए.

कैसे हुआ खुलासा?

4 अक्टूबर को सोनपाल ने अपनी बहन को मैसेज किया था कि वह शाम 4:30 बजे तक घर लौट आएगा और फिर वे मथुरा के लिए निकलेंगे लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. 7 अक्टूबर को सोनपाल के जीजा ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि सोनपाल का फोन बंद आ रहा है.

पुलिस ने छानबीन शुरू की और पता चला कि मृतक और आरोपी के बीच लगातार अनबन चल रही थी. शुरुआती सुरागों के आधार पर पुलिस को हत्या का शक हुआ तो जांच की गई. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी कुशलपाल को पचगांव से और उसकी पार्टनर को मानेसर से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू, हेलमेट, चोरी की मोटरसाइकिल और मृतक का आईडी कार्ड व बैग बरामद किया है. गुरुग्राम पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के कार्यवाहक DGP ओपी सिंह की साली दिव्या गौतम को झटका, पटना की दीघा सीट से हारीं चुनाव

    follow on google news