रेवाड़ी में रिश्तों का कत्ल! बीमार ससुर के इलाज के लिए चाहिए थे 50 लाख, पिता ने पैसे देने से किया इनकार तो बेटे ने करवा दी हत्या

Haryana Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने बीमार ससुर के इलाज के लिए पिता से 50 लाख रुपये मांगे. जब पिता ने पैसे देने से इनकार किया, तो बेटे ने दोस्त को 5 लाख की सुपारी देकर खेत में पिता की हत्या करवा दी.

Haryana Crime News
तस्वीर: हरियाणा तक

न्यूज तक

• 08:28 PM • 14 Jun 2025

follow google news

Haryana Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या की साजिश रची, सिर्फ इसलिए क्योंकि पिता ने उसे ज़मीन बेचने से मिले पैसों में से हिस्सा देने से इनकार कर दिया था.

Read more!

बताया जा रहा है कि वीर सिंह ने हाल ही में अपनी पांच एकड़ जमीन बेची थी. इससे उन्हें ढाई करोड़ रुपये मिले थे. उनका बेटा रवि अपने ससुर के इलाज के लिए पचास लाख रुपये की मांग कर रहा था. लेकिन जब वीर सिंह ने पैसे देने से मना कर दिया तो रवि ने खौफनाक साजिश रची.

दोस्त को दी हत्या की सुपारी

आरोप है कि रवि ने अपने दोस्त कृष्ण कुमार को पिता की हत्या की सुपारी दी. इसके बदले उसने उसे पांच लाख रुपये दिए. इसके बाद 11 जून को कृष्ण ने वीर सिंह को खेत में बुलाया और गर्दन पर चाकू से चार बार वार कर हत्या कर दी. इसके बाद रवि ने गांव में उनके गुमशुदा होने का नाटक किया.

रवि ने खुद पुलिस को दी जानकारी

रवि ने शाम को खुद ही पिता के शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी और दावा किया कि जंगली जानवरों ने हमला किया होगा. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि हत्या तेज धार वाले हथियार से की गई थी.

जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने जब गांव में पूछताछ की तो ये बात सामने आई कि पिता-पुत्र के बीच पैसों को लेकर झगड़ा होता था. पुलिस ने रवि और कृष्ण दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ.

रवि और उसकी मां ने दर्ज कराई थी शिकायत

रेवाड़ी सिटी डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि पहले रवि और उसकी मां ने पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. फिर खुद रवि ने ही शव मिलने की खबर दी. पोस्टमार्टम में चाकू से कई बार वार की पुष्टि हुई. कृष्ण कुमार ने कबूला कि रवि के कहने पर ही उसने वीर सिंह की हत्या की थी.

आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस को आरोपी कृष्ण के शरीर पर संघर्ष के निशान मिले थे, जिसमें दांत के काटने के निशान और चाकू से स्किन निकलने जैसे संकेत थे. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या के पीछे पैसों और संपत्ति का विवाद मुख्य वजह थी.

ये भी पढ़ें: 12 साल से पत्नी पड़ोसी के साथ बना रही थी संबंध, खूब समझाया लेकिन जब नहीं मानी तो पति ने दी खौफनाक सजा!

    follow google news