राजस्थान-हरियाणा सीमा पर तनाव, दर्जनों गाड़ियां खाक, 10 से अधिक घायल, क्यों भड़की हिंसा?

राजस्थान हरियाणा सीमा पर तनाव बना हुआ है. हरियाणा सीमा के मुंडका गांव और अलवर जिले के हरियाणा सीमा से लगाते हुए हाजीपुर गांव के युवाओं के बीच बाइक को लेकर आपसी विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया.

Rajasthan-Haryana border
Rajasthan-Haryana border

Himanshu Sharma

13 Aug 2025 (अपडेटेड: 13 Aug 2025, 04:19 PM)

follow google news

राजस्थान हरियाणा सीमा पर तनाव बना हुआ है. हरियाणा सीमा के मुंडका गांव और अलवर जिले के हरियाणा सीमा से लगाते हुए हाजीपुर गांव के युवाओं के बीच बाइक को लेकर आपसी विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. मंगलवार को राजस्थान हरियाणा सीमा पर कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. तो सीमा पर बनी दुकानों में आग लगा दी गई.

Read more!

यह पूरी घटना हरियाणा सीमा क्षेत्र में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही हरियाणा प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. कई घंटे तक राजस्थान हरियाणा सड़क मार्ग बंद रहा, जिसके चलते हजारों लोग परेशान रहे. राजस्थान सीमा के मेव समुदाय व हरियाणा सीमा के सैनी समाज के लोग आमने-सामने हो गए और जमकर दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर बाजी की.

क्या है पूरी घटना!

गांव की युवाओं में बाइक को लेकर आपसी कहासुनी में यह विवाद बीते शनिवार से चल रहा है. लेकिन मंगलवार को इस घटना ने बड़ा रूप ले लिया. अचानक दोनों गांव के हजारों लोग आमने-सामने हो गए और लाठी भाटा जंग दोनों पक्ष की तरफ से की गई. विवाद बढ़ने पर राजस्थान-हरियाणा हाईवे को बंद किया गया. दोनों तरफ दो राज्यों की पुलिस टीम में तैनात हुई. फिलहाल हालात सामान्य हो चुके हैं. लेकिन तनाव की स्थिति अब भी बनी हुई है. इस घटना के दौरान कई घरों में आग लगा दी गई. घर के सामान जल गए. तो इस घटना ने बाद में सांप्रदायिक रूप ले लिया. कुछ समय पहले मेवात क्षेत्र ब्रज यात्रा को लेकर बदनाम हुआ था. उसे समय यात्रा के दौरान मेव समाज द्वारा हमला किया गया और उसके बाद हुई. इस घटना को भी सांप्रदायिक रूप दिया गया.

घटना में अब तक 10 घायल

दोनों राज्य के प्रशासनिक अधिकारी लगातार पल-पल पर अपडेट ले रही हैं और पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं. ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी हालात सामान्य है. लेकिन उसके बाद भी गांव में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस की लगातार गस्त चल रही है. इस संबंध में प्रशासन ने गांव की बुजुर्गों से भी सहयोग मांगा है. इस पूरी घटना में अब तक 10 से ज्यादा लोग घायल होने की जानकारी मिली है. तो घटना की अब सीसीटीवी वीडियो भी सामने आने लगे हैं. घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों में लोग जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं.

राजस्थान सीमा पर पुलिस अलर्ट

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अचानक हिंसा भड़की और हजारों लोग दोनों तरफ से मौके पर पहुंचने लगे. इस दौरान गाड़ियां धूं-धूं कर जलने लगी. सीमा पर बनी हुई स्थाई व अस्थाई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में हरियाणा के रहने वाले चुन्नीलाल गोपाल बबली लेखराज नेमचंद बच्चू वीर सिंह सहित कई लोग घायल हुए हैं. यह पूरी घटना हरियाणा क्षेत्र में हुई है. लेकिन उसके बाद भी राजस्थान के अधिकारी पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं और राजस्थान क्षेत्र में भी भारी पुलिस बल तैनात है.

    follow google news