टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री मौनी रॉय के साथ हरियाणा में एक इवेंट के दौरान बेहद शर्मनाक व्यवहार किया गया. मौनी करनाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं. वहां कुछ लोगों की हरकतों ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि वो उसी वक्त उस इवेंट से बाहर तो गई हीं साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बदसलूकी का जिक्र करते हुए इस तरह की मानसिकता के लोगों कॉल ऑउट किया है.
ADVERTISEMENT
मौनी रॉय ने बताया कि हरियाण के करनाल में गई थी. वहीं इवेंट की शुरुआत से ही माहौल ठीक नहीं था. फोटो खिंचवाने के दौरान एक परिवार के सभी पुरुष सदस्य बार-बार उनकी कमर पर हाथ रख रहे थे. जब मौनी ने साफ शब्दों में कहा कि हाथ हटाइए तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आई और उनका रवैया और असहज हो गया. एक्ट्रेस के मुताबिक उन लोगों की इन हरकत से उन्हें घिन महसूस हुई.
स्टेज पर हालात और बिगड़े
मौनी ने शेयर पोस्ट में बताया कि जब वह स्टेज पर पहुंचीं तो हालात और भी खराब हो चुके थे. उन्होंने कहा कि स्टेज के नीचे खड़े दो पुरुष लगातार अश्लील कमेंट कर रहे थे, भद्दे इशारे कर रहे थे और नाम लेकर उन्हें बुला रहे थे. मौनी ने इशारों में उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन अपनी हरकत को रोकने के बजाय वे मंच की ओर गुलाब फेंकने लगे.
इस बदसलूकी से परेशान होकर मौनी परफॉर्मेंस के बीच में ही स्टेज से बाहर जाने लगीं. हालांकि बाद में उन्होंने वापस आकर अपना शो पूरा किया. एक्ट्रेस ने दुख जताया कि इस दौरान न तो उन लोगों के परिवार ने और न ही इवेंट के आयोजकों ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की.
सोशल मीडिया पर मिला समर्थन
मौनी रॉय के इस खुलासे के बाद फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में उतर आए हैं.लोग सवाल उठा रहे हैं कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में कलाकारों की सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी आखिर किसकी है. यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि नाम और पहचान होने के बावजूद महिलाओं को ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन: बोले- 'बच्चों पर दाग नहीं लगने दूंगा', फैंस कर रहे तारीफ
ADVERTISEMENT

