हरियाणा के करनाल के डॉ. मंगल सेन ऑडिटोरियम में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान ऑडिटोरियम में विनय के दादा, माता-पिता, पत्नी हिमांशी और छोटी बहन मौजूद रही. परिवार के सभी सदस्यों ने विनय की तस्वीर पर फूल अर्पित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
ADVERTISEMENT
हिमांशी हो गईं थी भावुक
सभा में विनय के दादा और पत्नी हिमांशी ने सैल्यूट कर उन्हें नमन किया. इस दौरान पूरा परिवार गमगीन नजर आया, खासकर विनय की पत्नी हिमांशी भावुक हो गईं. इस बीच विनय के पिता उन्हें हौसला देते दिखे. इस श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण भी पहुंचे.
बता दें कि इससे पहले 1 मई को विनय नरवाल का जन्मदिन था. इस अवसर पर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. इस दौरान हिमांशी ने कहा था,
“मैं चाहती हूं कि पूरा देश विनय के लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी हों स्वस्थ और शांति के साथ रहे. हम किसी के प्रति नफरत नहीं चाहते, न मुस्लिमों के खिलाफ, न कश्मीरियों के खिलाफ. हम सिर्फ शांति चाहते हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.
कैसे हुई थी विनय की मौत?
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले में करनाल के रहने वाले नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी मारे गए थे. दुखद बात यह रही कि इस हमले से सिर्फ 7 दिन पहले ही विनय की शादी हिमांशी से हुई थी. इस हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है और सरकार से इस हमले का बदला लेने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़िए: विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का खुलासा- बगल वाला शख्स ही निकला आतंकी...ऐसे दिखा असली चेहरा
ADVERTISEMENT