मध्य प्रदेश के खरगोन में लव ट्रायंगल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला के अपने पति के पास लौटने से नाराज उसके प्रेमी ने चाकू मारकर महिला के पति, देवर और सरपंच पति ससुर को घायल कर दिया.
ADVERTISEMENT
इस घटना में सरपंच पति और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. यह घटना जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर टांडाबरूड थाना क्षेत्र के बेजापुरा गांव की है.
बेजापुरा निवासी परला का विवाह करीब आठ साल पहले ललिता से हुआ था और उनके दो बच्चे हैं. हाल ही में ललिता अपने प्रेमी भाईराम के साथ भाग गई थी. हालांकि, सामाजिक समझौते के बाद ललिता पांच दिन पहले अपने पति परला के पास वापस आ गई.
लौटने से गुस्साया प्रेमी
महिला के लौटने से गुस्साए प्रेमी भाईराम ने बेजापुरा आकर परला, उसके देवर गंदास और सरपंच पति ससुर भाईला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में तीनों बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से खरगोन के जिला अस्पताल लाया गया.
सरपंच पति की हालत गंभीर
जिला अस्पताल में डॉ. पंकज महाजन ने घायलों का इलाज किया. सरपंच पति भाईला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इंदौर रेफर किया गया है. फिलहाल, टांडा बरूड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी प्रेमी भाईराम को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: CM Mohan के बार-बार दिल्ली जाने के बाद लगने लगी अटकलें, आखिर क्या होने वाला है?
ADVERTISEMENT