खरगोन में फिल्मी स्टाइल में मर्डर का मामला आया सामने, प्रेमिका के लौटने पर प्रेमी ने पति, देवर और ससुर को चाकू से गोदा

पत्नी के घर लौटने से नाराज़ उसके प्रेमी ने उसके पति, देवर और ससुर पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.

NewsTak

उमेश रेवलिया

• 12:50 PM • 26 Sep 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के खरगोन में लव ट्रायंगल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला के अपने पति के पास लौटने से नाराज उसके प्रेमी ने चाकू मारकर महिला के पति, देवर और सरपंच पति ससुर को घायल कर दिया. 

Read more!

इस घटना में सरपंच पति और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. यह घटना जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर टांडाबरूड थाना क्षेत्र के बेजापुरा गांव की है. 

बेजापुरा निवासी परला का विवाह करीब आठ साल पहले ललिता से हुआ था और उनके दो बच्चे हैं. हाल ही में ललिता अपने प्रेमी भाईराम के साथ भाग गई थी. हालांकि, सामाजिक समझौते के बाद ललिता पांच दिन पहले अपने पति परला के पास वापस आ गई.

लौटने से गुस्साया प्रेमी 

महिला के लौटने से गुस्साए प्रेमी भाईराम ने बेजापुरा आकर परला, उसके देवर गंदास और सरपंच पति ससुर भाईला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में तीनों बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से खरगोन के जिला अस्पताल लाया गया. 

सरपंच पति की हालत गंभीर

जिला अस्पताल में डॉ. पंकज महाजन ने घायलों का इलाज किया. सरपंच पति भाईला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इंदौर रेफर किया गया है. फिलहाल, टांडा बरूड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी प्रेमी भाईराम को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: CM Mohan के बार-बार दिल्ली जाने के बाद लगने लगी अटकलें, आखिर क्या होने वाला है?

    follow google news