MP में बड़ा सड़क हादसा, आपस में भिड़ गए प्राइवेट बस और बाइक, सड़क पर बिखरी लाशें देख कांप गए लोग

सागर जिले के अनंतपुरा गांव के पास तेज रफ्तार बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक इकलौता बेटा शामिल होने से पूरे इलाके में शोक की लहर है.

सागर में बड़ा सड़क हादसा
सागर में बड़ा सड़क हादसा

हिमांशु शिवा

follow google news

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ऐसै भयानक सड़क हादसा हुआ कि चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा रहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनंतपुरा गांव के पास हुआ. सुबह रोज की तरह घर से निकले ये युवक कुछ ही देर बाद सड़क पर मृत अवस्था में मिले जिससे पूरे इलाके में मातम फैल गया.

Read more!

 कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि चारों युवक अपनी मोटरसाइकिल से अनंतपुरा गांव से सिमरिया हराखेड़ा की ओर जा रहे थे. उसी वक्त सामने से सिमरिया होकर तमो की तरफ जा रही तेज रफ्तार निजी नीचा (लो-फ्लोर) बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक उछलकर दूर सड़क किनारे जा गिरे. टक्कर लगते ही चारों की मौके पर मौत हो गई. सड़क पर शव बिखरे पड़े थे और आसपास के लोग इस दृश्य को देखकर सन्न रह गए. 

मृतकों की पहचान

इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक रहली क्षेत्र के रहने वाले थे. उनके नाम शिवम पिता रामचरण पाल, सत्यम पिता रामचरण पाल (शिवम के सगे भाई), प्रशांत उर्फ प्राशु पिता घुमान पाल (इकलौता बेटा, घर में एक छोटी बहन), उमेश पिता चेतू पाल (दो भाइयों में सबसे छोटा) है.

घर का इकलौते बेटे की मौत से परिवार सन्न

इन हादसे में मरने वालों में प्रशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जबकि शिवम और सत्यम दो सगे भाई थे. उमेश भी अपने परिवार में सबसे छोटा था. एक ही दिन में चार युवकों की मौत से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

 गांव में शोक की लहर

हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. जो युवा कुछ देर पहले तक हंसते-खेलते घर से निकले थे वे अब जिंदगी खोकर वापस आए. पूरा गांव सदमे में है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

 पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों की जांच जारी है. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

 सड़क हादसों पर बड़ा सवाल

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. लापरवाही और तेज रफ्तार कई परिवारों की खुशियां छीन रही है. 

ये भी पढ़ें: MP: 'एनकाउंटर नहीं, हत्या थी' हिडमा के एनकाउंटर पर दिग्विजय सिंह ने बोली ये बात तो सीएम मोहन यादव ने दिया ये जवाब

    follow google news