मध्य प्रदेश में वोटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा एक्शन, 35 बागी नेता 6 साल के लिए निष्कासित

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है. पार्टी ने बगावत करने वाले दल बदलुओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बगावत कर पार्टी का अनुशासन भंग करने वाले सभी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए […]

Big action by BJP before voting in Madhya Pradesh, 35 rebel leaders expelled for 6 years
Big action by BJP before voting in Madhya Pradesh, 35 rebel leaders expelled for 6 years

रवीशपाल सिंह

04 Nov 2023 (अपडेटेड: 04 Nov 2023, 03:11 PM)

follow google news

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है. पार्टी ने बगावत करने वाले दल बदलुओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बगावत कर पार्टी का अनुशासन भंग करने वाले सभी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. ये वह नेता हैं जिन्होंने या तो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय के तौर पर मैदान में हैं या दूसरे दलों से टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें सीधी से केदारनाथ शुक्ला, चाचौड़ा से ममता मीणा समेत तमाम पूर्व विधायक और नेता शामिल हैं. 

Read more!

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की तरफ से मध्य प्रदेश बीजेपी के एक्स हैंडल कर लिखा गया है, “विधानसभा चुनाव-2023 में उपरोक्त कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य किया एवं चुनाव लड़ा है, जो कि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आगामी 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.”

ये भी पढ़ें: MP में 15 दिन में बड़ा उलटफेर, CM पद के लिए कौन है पहली पसंद? ताजा सर्वे में हो गया खुलासा

रसाल सिंह और मुन्ना सिंह भदोरिया निष्कासित

भिंड-बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने वाले एवं चुनाव लड़ने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी से किया गया निष्कासित, 35 लोगों की सूची भाजपा द्वारा की गई जारी, इस सूची में लहार से रसाल सिंह और अटेर से मुन्ना सिंह भदोरिया को भी किया गया है. 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ का बड़ा दांव, मध्य प्रदेश में वोटिंग से महिलाओं को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

6 साल के लिए कांग्रेस के ये नेता निष्कासित

बिहारी सिंह सोलंकी- श्योपुर
रुस्तम सिंह- मुरैना
राकेश सिंह गुर्जर- मुरैना
मुन्ना सिंह भदोरिया- अटेर
रसाल सिंह- लहार
ममता मीणा- चाचौड़ा
केके श्रीवास्तव, टीकमगढ़
घासीराम पटेल- राजनगर
करन लोधी- मलहरा
नंद राम कुशवाह- निवाड़ी
शिवचरण पटेल- दमोह
अनिता बागरी- गुनौर
सुभाष शर्मा डाली- चित्रकूट
रत्नाकर चतुर्वेदी- सतना
रानी बागरी- रैगांव
केदारनाथ शुक्ला- सीधी
चंद्रप्रताप विश्वकर्मा- सिंगरौली
फूलवती- जयसिंहनगर
छोटे सिंह- अनूपपुर
ज्योति दीक्षित- मुड़वारा
गीता सिंह- बड़वारा
संतोष शुक्ला- मुड़वारा
प्रदीप ठाकरे- सौंसर
भगवती चौरे- होशंगाबाद
सुरेंद्र जैन- हरदा
शिवेंद्र तोमर- मंधाता
रतिलाल चिल्हात्रे- नेपानगर
हर्षवर्धन सिंह चौहान- बुरहानपुर
सुरेंद्र ठकराल- अलीराजपुर
माधव सिंह डाबर- जोबट
राजेंद्र चौधरी- देपालपुर
संतोष जोशी- सुसनेर
प्रताप आर्य- महिदपुर
कुलदीप बना- बड़नगर
सुराना बाई- जावद

इससे पहले कांग्रेस ने की थी बागियों पर कार्रवाई

इससे एक दिन पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बगावत करने वाले नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की थी. उसने सभी बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. कांग्रेस ने चुनाव में बगावत कर पार्टी अनुशासन भंग करने वाले 39 नेताओं को निष्कासित कर दिया है. इसमें आलोट से बगावत करने वाले प्रेमचंद गुड्डू भी शामिल हैं.

    follow google news