ग्वालियर में अंबेडकर अपमान मामला तूल पर, एडवोकेट अनिल मिश्रा को झटका, नहीं मिली जमानत

Ambedkar insult case: ग्वालियर में डॉ. अंबेडकर के कथित अपमान मामले में पूर्व बार अध्यक्ष अनिल मिश्रा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट ने जेल भेज दिया है. विवाद हाई कोर्ट परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बढ़ा था जिस पर दलित संगठनों ने NSA लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

एडवोकेट अनिल मिश्रा
एडवोकेट अनिल मिश्रा

हेमंत शर्मा

follow google news

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर उठा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है. संविधान निर्माता के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में ग्वालियर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. 

Read more!

जिला अस्पताल ले जाकर कराई मेडिकल जांच

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को पहले जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच कराई. इसके बाद उन्हें पुरानी छावनी थाना पुलिस की ओर से जेएमएफसी मधुलिका खत्री की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने फिलहाल जमानत पर कोई राहत नहीं दी और चारों को जेल भेजने के आदेश दे दिए.

दवाब में दर्ज की गई है एफआईआर

वहीं अनिल मिश्रा के वकील ने पूरी कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. बचाव पक्ष का कहना है कि यह एफआईआर दबाव में दर्ज की गई है और जिस वक्त की घटना बताई जा रही है, उस वक्त अनिल मिश्रा वहां मौजूद ही नहीं थे. 

वकील ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते हुए बिना नोटिस गिरफ्तारी की है. इस मामले में अब हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच शनिवार को सुनवाई करेगी.

दरअसल पूरा विवाद पिछले साल हाई कोर्ट परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने की कोशिश से शुरू हुआ था. इस मुद्दे पर वकीलों के बीच दो गुट बन गए थे. अनिल मिश्रा की अगुवाई वाला एक एक धड़ा जो प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहा है , जबकि दूसरा गुट और कई दलित संगठन प्रतिमा लगाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

दलित संगठन में भारी आक्रोश

इस मामले को लेकर दलित संगठनों में भारी आक्रोश है. पिछले 24 घंटे से प्रदर्शनकारी एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाए. गुरुवार रात को अपमानजनक नारे लगाए जाने के मामले में ग्वालियर साइबर सेल ने कुल सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी, जिनमें से चार को अब गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: इंदौर: इंडिया टुडे के पत्रकार ने किया सवाल ताे फिर भड़के कैलाश विजयवर्गीय

    follow google news