Archana Tiwari Missing Case: मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी आखिरकार मिल गई है. मध्य प्रदेश जीआरपी पुलिस ने उन्हें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इंडिया -नेपाल सीमा से बरामद किया है. अब इस पूरे मामले में कई सवाल उठ रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा सवाल चे है कि चलती ट्रेन से लापता होने के बाद अर्चना नेपाल कैसे पहुंच गईं और र क्या इस मामले में 'शुजालपुर कनेक्शन'
ADVERTISEMENT
क्या था पूरा मामला?
आपको बता दें कि अर्चना जो कि लॉ की पढ़ाई कर चुकी है. वो प्रैक्टिसिंग लॉयर है और सिविल जज सेवा की तैयारी कर रही थी. अर्चना इंदौर के एक हॉस्टल में रहती थी और रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए कटनी जा रही थी. अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस रेल से कटनी के लिए निकली थी. लेकिन कटनी नहीं पहुंची. बता दें कि जिस ट्रेन वो सफर कर रही थी उसके कोच नंबर B3 की सीट नंबर तीन पर अर्चना का पूरा सामान तो मिला, लेकिन अर्चना नहीं मिली. जीआरपी पुलिस में इस पूरे मामले की एफआईआर दर्ज कर तलाशी शुरू की.
आरक्षक का नाम आया था सामने
इस दौरान पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नर्मदा नदी और जंगलों में छानबीन की. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब ग्वालियर के एक आरक्षक राम तोमर का नाम सामने आया. हालांकि जब पुलिस ने राम तोमर से पूछताछ की तब पता चला कि कोर्ट केस के संबंध में उसकी अर्चना से बातचीत हुई थी. उसी के सिलसिले में अर्चना का उसने इंदौर से ग्वालियर का टिकट भी कराया था.
नेपाल में कैसे मिली अर्चना?
आपको बता दें कि 19 अगस्त की देर रात मध्य प्रदेश जीआरपी पुलिस की तरफ से बताया गया कि अर्चना मिल चुकी है. जानकारी के अनुसार, अर्चना काठमांडू में थीं. यहां उनकी लोकेशन ट्रेस की गई. इसके बाद फिर उन्हें बॉर्डर पर बुलाया गया. इसके बाद उन्हें लखीमपुर खीरी जिले से बरामद कर लिया गया.
शुजालपुर में दो दिन तक क्यों रुकी?
अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. दावा किया जा रहा है कि नेपाल जाने से पहले अर्चना मध्य प्रदेश के शुजालपुर में दो दिन तक रुकी थीं. दावा किया जा रहा है कि नेपाल जाने में अर्चना की मदद शुजालपुर के रहने वाले एक युवक ने की थी. बताया जा रहा है कि ये युवक पहले इंदौर में भी रह चुका है. अब इस मामले में कई सवाल उठ रहे है कि आखिर क्यों अर्चना इस तरीके से नेपाल गई? वो सुजालपुर में क्यों रुकी और वो कटनी क्यों नहीं गई? ऐसे ही कई सवाल हैं जो जिनके जवाब अर्चना का परिवार भी जानना चाहता है और लोग भी.
पुलिस कर रही है पूछताछ
इस बीच अब बताया जा रहा कि अर्चना को जीआरपी पुलिस भोपाल लेकर पहुंच चुकी है. यहां अब अर्चना से पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि पूछताछ के बाद पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले से पर्दा उठाएगी. माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा खुलासा कर सकती है.;
ये भी पढ़ें: Archana Tiwari को लेकर बड़ा अपडेट, एक फोन आया- 'हैलो...मैं अर्चना बोल रही हूं'
ADVERTISEMENT