Archana Tiwari को लेकर बड़ा अपडेट, एक फोन आया- 'हैलो...मैं अर्चना बोल रही हूं'

सिविल जज बनने का सपना देखने वाली अर्चना तिवारी रक्षाबंधन पर घर लौटते वक्त ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई. पढ़ाई में ही व्यस्त रहने वाली अर्चना की गुमशुदगी कई सवाल खड़े कर रही है.

Archana Tiwari Missing from Indore to Katni Journey
अर्चना तिवारी(तस्वीर-एमपी तक)
social share
google news

Archana Tiwari Missing Case Update: 12 दिनों से लापता अर्चना तिवारी मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है. आखिरकार अर्चना ने अपने परिवार से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि कहां है और किस हाल में है, लेकिन इतना जरूर है कि उसके साथ कोई हादसा नहीं हुआ है.

परिवार से की बातचीत

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार अर्चना तिवारी ने खुद अपनी मां को फोन कर बताया कि वह ठीक है. इस बातचीत के बाद परिवार वालों की चिंता कुछ हद तक कम हो गई है. उनके करीबियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अर्चना की अपने घरवालों से बातचीत हो चुकी है.

कहां गायब हुई थी अर्चना?

7 अगस्त को अर्चना तिवारी रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से कटनी जा रही थी. इस दौरान वह नर्मदा एक्सप्रेस के AC कोच B3 में सवार थी. लेकिन वह घर नहीं पहुंची. आखिरी बार उसका मोबाइल नर्मदापुरम में एक्टिव था. वहीं, साथ में बैठे यात्रियों का कहना है कि उसे आखिरी बार रानी कमलापति स्टेशन में देखा गया था. लेकिन उसके बाद वह अपनी सीट पर लौटी नहीं.

यह भी पढ़ें...

आगे क्या?

फिलहाल रेलवे पुलिस इस केस में जांच कर रही है.  पुलिस अर्चना तिवारी की लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई है. उनके मुताबिक जब तक अर्चना खुद सामने नहीं आती, तब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आ सकती. लेकिन इतना तय है कि अर्चना जिंदा और सुरक्षित है और यह बात ही इस मामले में अब तक की सबसे बड़ी राहत है.
 

    follow on google news