लापता अर्चना तिवारी को लेकर उसके हॉस्टल संचालक का बड़ा खुलासा, कहा- मेरे पास है पूरी डिटेल...

सिविल जज बनने की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी 7 तारीख को हॉस्टल से निकलने के बाद लापता हो गई. हॉस्टल संचालक ने बताया कि वह शांत स्वभाव की थी और तय प्रक्रिया के तहत ही बाहर गई थी.

Archana Tiwari missing, Katni missing woman, Narmada Express missing case, GRP search operation, police suspects, MP news, अर्चना तिवारी लापता
तस्वीर: एमपी तक.

न्यूज तक

• 12:20 PM • 15 Aug 2025

follow google news

सिविल जज बनने की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी पिछले 8 दिनों से लापता है. मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना रक्षाबंधन के मौके पर इंदौर के उपकार गर्ल्स हॉस्टल से अपने घर जा रही थी. ट्रेन में बैठने के बाद उसने घरवालों से फोन पर बात भी की थी, लेकिन रास्ते में वो चलती ट्रेन से लापता हो गई. 

Read more!

अब इस मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल लापता होने से पहले अर्चना जिस हॉस्टल में रह रही थी वहां के संचालक गोपाल ने खुलकर बातचीत की और अर्चना के बारे में कई अहम बातें बताई हैं.

संचालक गोपाल ने बताया कि अर्चना पिछले 7-8 महीने से इसी हॉस्टल में रह रही थी. 7 अगस्त 2025 की दोपहर वह लगभग 2:30 से 3 बजे के बीच हॉस्टल से निकली थी. निकलने से पहले उसने तय प्रक्रिया के तहत एक फॉर्म भी भरा था. उस फॉर्म में उसने अपना नाम, रूम नंबर, मोबाइल नंबर, कहां जा रही है और कब वापस आएगी जैसी सारी जानकारी डाली थी. 

शांत और सौम्य थी अर्चना 

गोपाल बताते हैं कि अर्चना वैसे तो काफी शांत और सौम्य थी. वो न तो किसी से ज्यादा घुलती-मिलती और न ही उसका किसी से कोई झगड़ा था. उन्होंने बताया कि उसके रोज का रुटीन सिर्फ ऑफिस जाना और वापस आना ही था.

अर्चना सिविल जज की तैयारी कर रही थी और कोर्ट वगैरह भी जाया करती थी, लेकिन वह किस कोचिंग संस्थान से जुड़ी थी, इसकी जानकारी गोपाल जी को नहीं है.

एक दिन बाद आया परिवार का कॉल

हॉस्टल संचालक ने बताया कि 7 अगस्त को जब अर्चना गई, तो उसने सारी फॉर्मेलिटी पूरी की. उसके पास अब भी वो फॉर्म है जिसमें उसकी यात्रा से जुड़ी हर जानकारी मौजूद है. 

उन्होंने बताया कि जब अगले दिन अर्चना के परिवार वालों का फोन आया कि वह घर नहीं पहुंची है, तब हॉस्टल प्रबंधन को पहली बार इस मामले का पता चला. परिवार वालों ने बताया कि उसका बैग मिल गया है, लेकिन वो खुद लापता है. वहीं अर्चना के नहीं मिलने के बाद उसके परिजन हॉस्टल आए और उन्होंने भी वहां की जानकारी ली.

पुलिस ने की जांच पड़ताल

इस बीच इंदौर पुलिस ने भी हॉस्टल पहुंचे और इस मामले की जांच की. संचालक ने बताया कि उन्होंने पुलिस को अर्चना के रूम से लेकर उसकी दिनचर्या और दोस्तों तक की जानकारी दी. पुलिस ने वहां की नई रूममेट से भी बात की, लेकिन कुछ दिन पहले ही शिफ्ट हुई थी इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बता सकी.

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर अर्चना तिवारी अचानक कहां गायब हो गई? क्या यह केवल एक हादसा है या किसी बड़ी साजिश की शुरुआत? 

इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच जारी है और सभी को इंतजार है उस दिन का जब यह खबर आए अर्चना तिवारी मिल गई हैं, सकुशल.

ये भी पढ़ें: रहस्यमय तरीके से गायब हुई अर्चना तिवारी का मिला सुराग? सांसद का दावा- पुलिस ने किया ट्रेस

    follow google news