10 दिन बाद भी ट्रेन से गायब हुई अर्चना तिवारी का नहीं मिल रहा कोई सुराग, चिंता और तनाव में भाई की तबीयत हुई खराब

कटनी की अर्चना तिवारी 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से सफर के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हो गई, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजन और पुलिस टीम भोपाल से इंदौर तक लगातार तलाश में जुटे हैं, लेकिन 10 दिन बाद भी जांच बेनतीजा है।

अर्चना तिवारी के भाई की तबीयक हुई खराब
अर्चना तिवारी के भाई की तबीयक हुई खराब

न्यूज तक

17 Aug 2025 (अपडेटेड: 17 Aug 2025, 07:19 PM)

follow google news

Archana Tiwari Missing Case Update: कटनी की बेटी अर्चना तिवारी पिछले 10 दिनों से लापता है. पुलिस से लेकर घरवाले तक हर रोज उसकी तलाश में जुटे हैं लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 

Read more!

अर्चना का परिवार और पूरा कटनी अर्चना के वापस लौटने की राह देख रहे हैं. सभी को उम्मीद है कि अर्चना सुरक्षित होगी और जल्द ही वापस आ जाएगी.  

उसकी तलाश में कटनी से लेकर इटारसी नर्मदापुरम भोपाल और इंदौर तक की रेल पुलिस जुटी हुई है. रेल पुलिस और भोपाल की पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. अलग-अलग टीम साइबर के माध्यम से स्टेशनों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से अर्चना का सुराग खंगालने के काम में लगी हुई है. 

वहीं अर्चना की तलाश में परिजन भी लगातार भोपाल रेल पुलिस के संपर्क में हैं और भोपाल में डेरा डाले हुए हैं. आज सुबह यानी 17 अगस्त को अर्चना का भाई अभय तिवारी भोपाल से कटनी पहुंचा है जिससे एमपी तक ने बात की है. 

फिलहाल अर्चना के लापता हो जाने से पूरा परिवार सदमे में है , चिंता और तनाव के चलते परिजनों की तबीयत बिगड़ रही है. पहले भाई अभिषेक की तबीयत खराब हुई और अब भाई अभय का स्वास्थ्य भी बिगड़ गया है. भाई अभय तिवारी ने बताया कि अब तक अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस के हाथ खाली है.

7 अगस्त को कटनी से हुई थी रवाना

अर्चना तिवारी रक्षाबंधन के 2 दिन पहले 7 अगस्त की दोपहर नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर इंदौर से कटनी के लिए रवाना हुई थी. उसका ट्रेन के AC कोच B3 की 3 नंबर सीट में रिजर्वेशन था. रानी कमलापति स्टेशन के आसपास उसकी आखिरी लोकेशन मिली थी उसके बाद अर्चना का कोई पता नहीं चला. इंदौर से चली अर्चना नर्मदा एक्सप्रेस के डिब्बे से बीच सफर के दौरान लापता हो गई, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें: अर्चना तिवारी की गुमशुदगी पर परिवार का दर्द छलका, बोले- बोगियों में कैमरा होता तो सब

    follow google news