Archana Tiwari Missing Case: मध्य प्रदेश के कटनी की होनहार बेटी अर्चना तिवारी पिछले 12 दिनों से लापता है और पूरे प्रदेश की नजरें उसकी सकुशल वापसी पर टिकी हैं. अर्चना, 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने इंदौर से अपने घर के लिए निकली थी, लेकिन अब तक घर पहुंच नहीं पाी है.
ADVERTISEMENT
आसे में ये सवाल सबके मन में है एक ऐसी लड़की जो केवल पढ़ाई में लगी रहती थी, जिसका जज बनने का लक्ष्य था, अपने जीवन को प्लान करके चल रही थी वैसी लड़की की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है?
सिर्फ पढ़ाई, कोई विवाद नहीं
दरअसल अर्चना तिवारी के गुमशुदा होने के बाद जब पुलिस ने उसके बारे में पता किया तो पाया कि एक होशियार और मेहनती छात्रा थी. अर्चना वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी.
उसका सपना न्याय की कुर्सी पर बैठकर लोगों को इंसाफ दिलाना था और परिवार के मुताबिक, अर्चना का ध्यान केवल पढ़ाई पर रहता था. इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया से लेकर या पारिवारिक झगड़ों से दूर ही रहती थी. हर साल रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने आती थी और इस बार भी वही करने निकली थी.
आखिरी बार कहां देखी गई?
आखिर बार अर्चना 7 अगस्त को इंदौर के की सीसीटीवी में हॉस्टल से निकलते दिखी, उस वक्त वो फोन पर बात करती हुई नजर आई. वहां से निकलकर वो ट्रेन में एसी बी3 कोच में बैठी, सीट नंबर 3 पर उसका सामान भी मिला लेकिन अर्चना नहीं मिल.
आखिरी बार अर्चना ने रात के 10:16 बजे अपनी चाची से बात की थी और चाची को बताया था कि वह भोपाल के आसपास है. सहयात्रियों ने बताया कि उसे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक देखा गया, लेकिन उसके बाद वह गायब हो गई.
क्या किसी से थी दुश्मनी?
अब बड़ा सवाल यही है अगर अर्चना अपनी जीवन को लेकर इतनी फोक्सड थी तो फिर ऐसा क्या हुआ कि वह अचानक लापता हो गई? क्या किसी से उसकी कोई रंजिश थी? क्या किसी ने उसकी मेहनत और सफलता से जलन रखी? या फिर यह किसी साजिश का हिस्सा है?
फिलहाल, पुलिस इस मामले पर गंभीरता से काम कर रही है. अर्चना के हॉस्टल, उसकी रूममेट, कोचिंग सेंटर और जान-पहचान के लोगों से पूछताछ की जा रही है. क्या किसी करीबी ने ही भरोसे का फायदा उठाया?
मानव तस्करी की आशंका भी
इस मामले में फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इसमें दुर्घटना, अपहरण, आत्महत्या फिर मानव तस्करी भी शामिल है. पुलिस नदियों से लेकर जंगलों तक सर्च अभियान चला रहा है. इतना ही नहीं दिल्ली और मुंबई तक पुलिस टीमों को भी लगाया गया जा चुका है.
अर्चना के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है और एमपी के मुख्यमंत्री से अपील भी की है. अर्चना की मां दिन-रात महामृत्युंजय जाप कर रही हैं और बेटी की वापसी की दुआ कर रही हैं.
क्या मिलेगा कोई सुराग?
इस वक्त पूरे राज्य में अर्चना के वापस आ जाने को लेकर चर्चा हो रही है. सबके जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर ये अर्चना गई कहा?
ये भी पढ़ें: मानव तस्करी का शिकार हुई अर्चना तिवारी! 11 दिन पहले ट्रेन से हुई थी लापता, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
ADVERTISEMENT