अर्चना तिवारी के लापता होने की थ्योरी पर काम कर रही पुलिस, कॉल डिटेल से क्या पता चला?

Archana Tiwari Missing Update: इंदौर से कटनी जाते वक्त अर्चना तिवारी रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई, पुलिस कॉल डिटेल और ट्रेन रूट के आधार पर पांच थ्योरी पर जांच कर रही है.

NewsTak

न्यूज तक

• 12:22 PM • 16 Aug 2025

follow google news

Archana Tiwari Missing Case: एमपी के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी पिछले 9 दिनों से लापता है. अर्चना इंदौर के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी और परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने घर लौट रही थी, लेकिन रास्ते में अचानक लापता हो गई. 

Read more!

हैरानी की बात ये है कि 9 दिन बाद भी अब तक उसका कोई सुराग मिला है और ना ही किसी स्टेशन पर उसकी मौजूदगी का कोई पुख्ता सबूत मिला है.

इस मामले में फिलहाल पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है. अर्चना को आखिरी बार इंदौर के हॉस्टल के सीसीटीवी में देखा गया था, जिसमें वह अपने दोस्तों से बात करती नजर आ रही है और फिर रेलवे स्टेशन के लिए निकलती है.

कॉल डिटेल्स से क्या पता चला?

इस मामले में अब पुलिस ने अर्चना के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई. जिससे पता चला कि अर्चना का मोबाइल फोन नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के पास तक ऑन था. 

उस स्टेशन के बाद से उसका फोन अचानक बंद हो गया और आजतक बंद ही है, बता दें, ट्रेन रात करीब 11:26 बजे नर्मदापुरम पहुंचती है. यहीं से पास में नर्मदा नदी गुजरती है, जिससे यह शक और गहराया कि कहीं अर्चना चलती ट्रेन से गिर तो नहीं गई.

इस शक को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने गोताखोरों और लाइफ सेविंग स्क्वॉड के साथ मिलकर नर्मदा नदी में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

पुलिस किन थ्योरी पर कर रही है काम?

पुलिस ने अर्चना की गुमशुदगी को लेकर 5 बड़ी थ्योरी तैयार की हैं:

1. नदी में हादसा: पुलिस को शक है कि शायद अर्चना नर्मदा नदी में गिर गई हो.

2. स्वयं गलत फैसला: पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं अर्चना ने खुद कोई गलत कदम तो नहीं उठाया, हालांकि ऐसे करने का अब तक कोई सबूत सामने नहीं आया है.

3. जंगली इलाके में हादसा: भोपाल से नर्मदापुरम के बीच का इलाका घने जंगलों से भरा है. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं ट्रेन से उतरने या गिरने पर अर्चना किसी जानवर के हमले का शिकार तो नहीं हो गई. 

4. अगवा किया गया: एक एंगल ये भी है कि किसी ने चलती ट्रेन से अर्चना को अगवा कर लिया. हालांकि उस वक्त उसके साथ सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने किसी भी तरह की शोर या अजीब हरकत नहीं सुनाई दी, इसलिए यह संभावना थोड़ी कमजोर मानी जा रही है.

5. अपनी मर्जी से गायब: पुलिस का एक एंगल ये भी है कि क्या अर्चना किसी रिश्ते या कारण से खुद ही कहीं चली गई? पुलिस ने जब अर्चना के कॉल डिटेल्स निकालवाकर  की गहराई से जांच की, तो उसमें किसी भी लड़के से लंबी या लगातार बातचीत के कोई संकेत नहीं मिले. यही कारण है कि इस थ्योरी को भी अभी समर्थन नहीं मिला है.

परिवार और आम जनता में बेचैनी

पिछले 9 दिनों से घर नहीं लौटने पर अर्चना के घरवाले काफी परेशान हैं. पुलिस अभी तक कई संभावनाओं पर काम कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. फिलहाल अर्चना की तलाश लगातार जारी है, लेकिन उसकी गुमशुदगी अब एक बड़ी पहेली बन चुकी है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली पुलिस अफसर, खुद को राजा का दोस्त बताया, जानें क्या है पूरा मामला

    follow google news