Ujjain: राहुल गांधी के चंदा, कुत्ता और बिस्किट पर ये क्या बोल गए बाबा बालकनाथ?

Baba Balaknath Video: राजस्थान के अलवर के विधायक महंत बालकनाथ योगी मंगलवार को उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी की बुद्धिमत्ता पर करारा वार किया है.

Rahul Gandhi, Congress, Baba balaknath, Congress Donation, Baba Balaknath News, Balaknath Viral Video, Trending News, Rahul Gandhi, MP elections 2023
Rahul Gandhi, Congress, Baba balaknath, Congress Donation, Baba Balaknath News, Balaknath Viral Video, Trending News, Rahul Gandhi, MP elections 2023

संदीप कुलश्रेष्ठ

16 Jan 2024 (अपडेटेड: 16 Jan 2024, 08:48 AM)

follow google news

Baba Balaknath Video: राजस्थान के अलवर के विधायक महंत बालकनाथ योगी मंगलवार को उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी की बुद्धिमत्ता पर करारा वार किया है. उन्होंने कहा कि उनके मुंह से कुछ भी गलत निकल जाया करता है. इतने बड़े व्यक्ति होकर वह ऐसी हरकतें करते हैं कि जब राज्यसभा के उपराष्ट्रपति के बारे में कुछ लोग गलत टिप्पणियां करते हैं. उनका मजाक उड़ाया जाता है तो राहुल गांधी उनका वीडियो बनाते हैं. उनकी हरकत से उनकी बुद्धिमत्ता को आसानी से समझा जा सकता है.

Read more!

बालकनाथ ने कहा कि उनको तो सैर सपाटा करना है वे यात्रा के बहाने लोगों से चंदा मांगते हैं और फिर अपने कुत्तों को बिस्किट खिलाते हैं. बता दें कि बाबा बालक नाथ ने उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और भर्तृहरि गुफा में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.

गुरु गोरखनाथ का उज्जैन से है खास रिश्ता

भाजपा के फायरब्रांड नेता बाबा बालकनाथ ने कहा- ‘बहुत सौभाग्यशाली हैं हम और मैं तो वर्तमान समय को लेकर बहुत श्रद्धा है मन में अटूट आस्था बयान नहीं करते इतना अदभुत यह समय है. भगवान श्री के आशीर्वाद से मनुष्य योनि के अंदर जन्म मिला है. आज किसी कार्यक्रम के अंतर्गत देवास आना हुआ था तो महाकाल जी के और बाबा भर्तृहरि जी की गुफा के दर्शन करेंगे, क्योंकि अलवर क्षेत्र में भगवान भर्तृहरि जी महाराज ने तप साधना की थी और और यहां पर भर्तृहरि गुफा में भी तप साधना की थी. इन दोनों स्थानों का बहुत ही अटूट रिश्ता है गुरु गोरखनाथ जी का स्थान है.

ये भी पढ़िए: BJP से लड़ाई को तैयार पूर्व CM शिवराज के बेटे कार्तिकेय को मिल गया कांग्रेस का साथ?

सुनिए क्या बोले बाबा बालकनाथ?

Loading the player...

उप राष्ट्रपति का मजाक बनाने वालों का राहुल वीडियो बनाते हैं: बालकनाथ

भर्तृहरि गुफा और बाबा महाकाल की भी दर्शन करने का सौभाग्य मिला है जिस प्रकार से एक सुंदर वातावरण आज जो देश में बना है. उस सुंदर वातावरण में जो माननीय हमारे प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी हैं, जिन्होंने हर विषय को देश की उन्नति के साथ देश के गरीबों के साथ और देश की स्वच्छता हो या देश का युवा साथियों के अंदर देश के प्रति एक भावना उत्पन्न करना हो.

बाबा बालक नाथ उज्जैन पहुंचे और उन्होंने परिसर में सफाई भी की. फोटो- एमपी तक

राहुल गांधी को लेकर कहा- वह कुछ ऐसी हरकतें एक इतने बड़े परिवार की व्यक्ति जब राज्यसभा के उपराष्ट्रपति के बारे में कुछ लोग गलत टिप्पणियां करते हैं. उनका मजाक उड़ाया जाता है तो राहुल गांधी उनका वीडियो बनाते हैं. उनकी बुद्धिमत्ता को तो आप समझ सकते हैं. उनको तो सैर सपाटा करना है. कभी ना कभी लोगों से पैसा इतना है. इस यात्रा के बहाने लोगों से चंदा मांगेंगे और अपने कुत्तों को बिस्किट खिलाएंगे.

    follow google news