बागेश्वर बाबा का महाकुंभ की भगदड़ में हुई मौतों पर बड़ा बयान, बोले- मिल गया मोक्ष

Mahakumbh Stampede: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ में हुए हादसे पर बड़ा बेतुका बयान दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने इस हादसे को दुखद बताया. साथ ही कहा- कि जो भी गंगा किनारे मरता है, वो मरता नहीं है बल्कि उसे मोक्ष मिलता है. अब उनके इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

महाकुंभ को लेकर बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान सामने आया है.

महाकुंभ को लेकर बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान सामने आया है.

सुमित पांडेय

31 Jan 2025 (अपडेटेड: 31 Jan 2025, 08:00 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों पर बागेश्वर बाबा का आया बड़ा बयान

point

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- कोई मरा नहीं है, सबको मोक्ष मिला है

Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में हुई भगदड़ में पुलिस ने कहा है कि 30 लोगों की मौत हुई है और 60 से अधिक लोग घायल हैं. भगदड़ में हुई मौतों को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कोई मरा नहीं है सबको मोक्ष मिला है. अब उनके इस बयान को लोग शेयर कर रहे हैं और तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Read more!

महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "ये महाप्रयाग है, मृत्यु सबकी आनी है. एक दिन मरना सबको है. लेकिन कोई गंगा के किनारे मरेगा तो उसे मोक्ष मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि यहां मरा नहीं है कोई, असमय चले गए तो दुख है. पर जाना तो सबको है. ये बात तय है कि कोई 20 साल बाद जाएगा तो कोई 30 साल बाद जाएगा. लेकिन जो लोग भगदड़ में मरे हैं उनको मोक्ष मिला है."

बागेश्वर बाबा ने अपने दूसरे बयान में कहा कि यह छाेटी-मोटी घटनाएं कराके हिंदुत्व की छवि को धूमिल करने की एक सुनियोजित और प्रायोजित साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद, हृदय विदारक और अकल्पनीय है. भीड़भाड़ भगदड़ का एक कारण था, जिसमें 30 लोग मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए, लेकिन उन्होंने दावा किया कि हिंदुत्व की छवि को बिगाड़ने के उद्देश्य से एक बड़ी साजिश थी. 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh MP Death: महाकुंभ हादसे में जान गंवाने वाले MP के 4 श्रद्धालुओं के शव पहुंचे तो मच गया कोहराम

बाबा बागेश्वर का ये वीडियो देखें...

 

योगी देंगे 25 और मोहन यादव देंगे 4 लाख रुपए मुआवजा

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की महाकुंभ में मौत हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 4-4 लाख रुपए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. पहले उन्होंने दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी.

 

मुख्यमंत्री यादव ने इस दुर्घटना को अत्यधिक पीड़ादायी बताते हुए कहा कि सरकार शोकाकुल घड़ी में परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्यप्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp