Mahakumbh MP Death: महाकुंभ हादसे में जान गंवाने वाले MP के 4 श्रद्धालुओं के शव पहुंचे तो मच गया कोहराम

सुमित पांडेय

Maha Kumbh Tragedy: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. इसमें छतरपुर की दो महिलाओं समेत 4 लोग मध्य प्रदेश के शामिल हैं. चारों शव गुरुवार को जब प्रयागराज घर पहुंचे तो कोहराम मच गया. मातम छा गई. चीख पुकार मच गई.

ADVERTISEMENT

महाकुंभ में हुई त्रासदी के शिकार एमपी के चार लोग भी हुए हैं.
महाकुंभ में हुई त्रासदी के शिकार एमपी के चार लोग भी हुए हैं.
social share
google news

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. इसमें छतरपुर की दो महिलाओं समेत 4 लोग मध्य प्रदेश के शामिल हैं. चारों शव गुरुवार को जब प्रयागराज घर पहुंचे तो कोहराम मच गया. मातम छा गई. चीख पुकार मच गई. मरने वालों में 2 महिलाएं छतरपुर जिले की हैं. 63 वर्षीय शीला सोनी और 45 वर्षीय हुकुम बाई लोधी शामिल हैं. 

ये महिलाएं परिवार के साथ साथ मौनी अमावस्या के शाही स्नान में प्रयागराज गई थीं, जहां भगदड़ में उसकी मौत हो गई, फिर आज उनके शव ही लौटकर आए. एक महिला का अंतिम संस्कार प्रयागराज में ही कर दिया गया. 

महाकुंभ भदगड़ में मरने वालों को लेकर CM Mohan का बड़ा एलान

Mahakumbh में भगदड़ के बाद एमपी में भी मातम पसरा है. इस भगदड़ में एमपी के भी कई लोग घायल हुए. वहीं 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी..इस भगदड़ में छतरपुर की एक महिला हुकुमबाई लोधी काल के गाल में समा गई है. महाकुंभ में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली मध्यप्रदेश की महिला के परिजनों के लिए सीएम मोहन यादव ने मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें...

नर्मदापुरम के युवक की मौत

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के शाही स्नान के दौरान हुई भगदड़ में नर्मदापुरम के मरोड़ा गांव निवासी उमेश सराठे की मौत हो गई. वे अपने परिजनों के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे. बुधवार रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मृतक का शव गुरुवार तड़के 4 बजे मरोड़ा पहुंचा. मृतक का नर्मदापुरम के खर्रा घांट पर उनका सामाजिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया.

खबर से जुड़ा वीडियो यहां देखें...

मृतक उमेश सराठे के साले पप्पू सराठे ने बताया कि हम 8 लोग 27 तारीख को प्रयागराज कुंभ के लिए स्नान के लिए निकले थे. 28 जनवरी को हमने स्नान किया और 29 को जो खास स्नान था, हम स्नान करके खड़े हुए थे. तभी वहां भगदड़ मच गई और हम भागे इसी बीच हमारे जीजा जी गिर गए. हमने उन्हें उठाए पर उन्हें होश नही आया. हम घेरा बांध कर वहां खड़े हुए थे. पुलिस ने हमे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वह नहीं बच सके.

रायसेन के मोहनलाल की मौत, पत्नी बुरी तरह से घायल

रायसेन जिले के मोहनलाल अहिरवार 48 साल की प्रयागराज मेले में मौत हो गई है. वहीं उनके साथ पत्नी रामकली बाई भी घायल हो गईं. सोमवार 27 जनवरी को गैरतगंज से 12 लोग कर से सवार होकर कुंभ के लिए प्रयागराज गए हुए थे. कुंभ में भगदड़ के दौरान मोहनलाल अहिरवार उम्र 48 साल की मौत हो गई है. वहीं उनकी पत्नी गंभीर अवस्था में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की में बताई गई हैं. 

ये भी पढ़ें: MahaKumbh Death News: महाकुंभ में मची भगदड़ में कितने श्रद्धालुओं की हुई मौत, पुलिस ने कर दिया बड़ा खुलासा!

इनपुट- छतरपुर से लोकेश चौरसिया, रायसेन से राजेश रजक, नर्मदापुरम से पीताम्बर जोशी 

    follow on google news
    follow on whatsapp