MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में हुई भारी बारिश ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी की खोल दी है. यहां उद्घाटन से पहले ही नेशनल हाईवे-543 की नई फोरलेन सड़क का साइड शोल्डर ढह गया. ये मामला भमोड़ी गांव के पास का बताया जा रहा है. इस सड़के के निर्माण में करोड़ो रुपये से किया गया था. लेकिन लेकिन बारिश ने इसकी गुणवत्ता की सच्चाई उजागर कर दी.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया था. यही वजह है कि भारी बारिश के बाद यहां का एम्बैंकमेंट पूरी तरह से ढह गया. इसके साथ सड़क और एप्रोच रोड कई स्थानों पर धंस गई है. नीचे की मिट्टी बह जाने से पूरी सड़क धस गई. हालांकि राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई है.
हादसों को दे रही है दावत
सड़क की यह स्थिति भविष्य में किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रशासन की ओर से न तो कोई सार्वजनिक चेतावनी जारी की गई है, न ही किसी जिम्मेदार पर अब तक कार्रवाई हुई है.
एनएचएआई का आया जवाब
जब इस मामले में MP Tak ने एनएचएआई की परियोजना निदेशक आकृति गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिल चुकी है. मौके पर जांच दल भेजा गया है और क्षतिग्रस्त भागों की मरम्मत के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं.
1100 करोड़ रुपये है सड़क की लागत
आपको बता दें कि ये सड़क भारतमाला परियोजना के तहत गोंदिया से लावादा तक बनाई जा रही है. इसकी कुल लागत लगभग 1100 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बालाघाट-गोंदिया खंड का निर्माण केसीपीएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इस परियोजना को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
शहडोल से ब्रंहपुरी तक जाएगा
दरअसल नेशनल हाइवे 543 मध्यप्रदेश के शहडोल से महाराष्ट्र के ब्रंहपुरी तक जाती है. इसमें शहडोल से सागरटोला के बीच 75 किलोमीटर और मंडला से बालाघाट तक 134 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है. कुल 302 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे पर अब निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
यहां देखें वीडियाे
ये भी पढ़ें: उफनते नाले में बही कार, मौत के मुंह से ऐसे लौटे तीन युवक, रोंगटे खड़े कर देगा 30 सेकेंड का ये वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT