उफनते नाले में बही कार, मौत के मुंह से ऐसे लौटे तीन युवक, रोंगटे खड़े कर देगा 30 सेकेंड का ये वायरल वीडियो

न्यूज तक

सागर जिले में तेज बारिश के कारण एक उफनते नाले ने कार को बहा दिया, लेकिन कार में सवार तीन युवकों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई. यह दिल दहला देने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई, जो मॉनसून में सावधानी बरतने की अहमियत को दर्शाती है.

ADVERTISEMENT

MP Rain Viral Video
MP Rain Viral Video
social share
google news

लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने मध्य प्रदेश के सागर जिले के हालात बिगाड़ दिए हैं. नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर पानी पुलों के ऊपर से बह रहा है. ऐसे ही एक खतरनाक नजारे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार तेज बहाव में बहती नजर आती है.

यह घटना सागर जिले के खेरवाहा गांव के पास की बताई जा रही है. यहां एक कार पुल पार कर रही थी, तभी बीच पुल पर पहुंचते ही तेज बहाव ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. कार में तीन युवक सवार थे, जिनकी जान पर बन आई. जैसे ही कार पानी में फंसने लगी, युवकों ने तुरंत दरवाजा खोलकर छलांग लगा दी.

बहाव में झूलने लगती है कार

वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कार बहाव में झूलने लगती है और उसमें बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते हैं. गनीमत रही कि कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से टकराकर कार अटक गई, जिससे तीनों युवक बाहर निकल सके. ये पूरी घटना मात्र 37 सेकंड की है, लेकिन इतने कम समय में जो कुछ हुआ, वो किसी को भी दहशत में डाल सकता है.

यह भी पढ़ें...

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान ऐसे रास्तों से बचना चाहिए, क्योंकि पानी का बहाव कब खतरनाक मोड़ ले ले, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. प्रशासन की ओर से भी चेतावनी दी गई है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों को पार करने से बचें.

इस खौफनाक हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं कि युवक किस्मत से बचे.

ये भी पढ़ें: जयपुर: बारिश की पानी में बह गया मोबाइल, बिलखते हुए सिस्टम को कोसता नजर आया ये 

    follow on google news
    follow on whatsapp