मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला आया है. प्रेम प्रसंग के चलते एक सिरफिरे आशिक ने सोमवार यानी 10 नबंवर की सुबह दिनदहाड़े गांव के चौराहे पर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात बैहर थाना क्षेत्र के आमगांव में सुबह लगभग 10 बजे घटी, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है.
ADVERTISEMENT
क्या था मामला?
मृतका की पहचान 22 साल की शीतल उर्फ रितु भंडारकर के रूप में हुई है, जो आमगांव की ही रहने वाली थी और बैहर की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करती थी. सोमवार को वह रोज की तरह काम पर जाने के लिए घर से निकली थी.
जैसे ही वह गांव के मुख्य चौराहे पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद आरोपी रोशन सार्वे से उसकी किसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई. चश्मदीदों के अनुसार यह बहस कुछ ही मिनटों में इतनी बिगड़ गई कि आरोपी ने तैश में आकर खौफनाक कदम उठा लिया.
बीच चौराहे पर काटी प्रेमिका की गर्दन
गुस्से से बेकाबू रोशन सार्वे ने बिना किसी को मौका दिए, अपने पास रखे एक तेज धारदार चाकू से शीतल का गला रेत दिया. सबसे चौंकाने वाला दृश्य तब सामने आया जब वारदात के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा और उसने मृतका के सिर को अपने पैरों पर रख लिया.
यह खौफनाक मंजर देखकर गांव में भगदड़ मच गई. जब तक लोग हिम्मत जुटाकर मौके पर जमा होते, तब तक शीतल की मौत हो चुकी थी. बीच चौराहे पर हुई इस हत्या की घटना से पूरा गांव स्तब्ध है.
पुलिस ने तुरंत दबोचा आरोपी
वारदात की सूचना मिलते ही बैहर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने बिना देर किए हत्या के आरोपी रोशन सार्वे को गिरफ्तार कर लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्शकांत शुक्ला ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए मामले की जांच में जुटी है. प्राथमिक तौर पर इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: MP: राहुल गांधी को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए हुई 20 मिनट की देरी... फिर मंच पर मिली इसकी सजा, करना पड़ा ये काम!
ADVERTISEMENT

