Deendayal Dangrolia College Viral Video : मध्य प्रदेश के भिंड जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स एक युवक को थप्पड़ मारता हुआ नज़र आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दीनदयाल डांगरोलिया महाविद्यालय का है और थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव हैं.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि पीटे जाने वाले छात्र का नाम रोहित राठौड़ है. वह इसी कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है. वीडियो में कलेक्टर छात्र को सार्वजनिक रूप से अपमानित करते और मारते दिखाई दे रहे हैं. ये घटना 1 अप्रैल की बताई जा रही है, लेकिन अब इसका वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
कलेक्टर पर लगा थप्पड़ मारने का आरोप
वीडियो में दिख रहा है कि कथित तौर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव छात्र रोहित को पहले उसकी कुर्सी से खींचते हैं और थप्पड़ मारते हैं. बताया जा रहा है कि इसके बाद कलेक्टर ने उसे एक कमरे में ले जाकर पूछताछ भी की. दावा है कि इस दौरान कलेक्टर ने छात्र को फिर थप्पड़ मारे. अब इस मामले में रोहित ने बताया कि डर के मारे वह कुछ बोल नहीं सका क्योंकि मारने वाला एक आईएएस अधिकारी था.
पीड़ित छात्र ने सुनाई आपबीती
पीड़ित उस वक्त फिजिक्स का पेपर दे रहा था. घटना के बारे में जानकारी देते हुए रोहित ने बताया कि वह टॉयलेट गया था. जब वह वापस आया तो उसका प्रश्नपत्र टेबल पर नहीं था. जब उसने टीचर से इस बारे में कहा, लेकिन इसी बीच वहां कलेक्टर निरीक्षण के लिए पहुंच गए और चेकिंग करने लगे.
इस दौरान एक अन्य छात्र के पास दो प्रश्नपत्र मिले. ऐसे में उसे ऑफिस ले जाया गया. इस बीच जब कलेक्टर रोहित के पास पहुंचे तो उसके पास प्रश्नपत्र न मिलने पर कलेक्टर ने उसका कॉलर पकड़कर उठाया और चार-पांच थप्पड़ मार दिए. रोहित का दावा है कि इससे उसके कान में चोट लग गई, जिसका उसके पास मेडिकल भी है.
कलेक्टर बयान आया सामने
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से जब मामले को लेकर एमपी तक ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि कॉलेज में संगठित रूप से नकल कराए जाने की शिकायत मिली थी और वह इसी की जांच के लिए पहुंचे थे. कलेक्टर का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के ससुर का यह कॉलेज है.
विवादों से रहा है पुराना नाता
यह घटना सवाल उठाती है कि क्या नकल की जांच के नाम पर एक अधिकारी को छात्र के साथ मारपीट करने का हक है? आपको बता दें कि संजीव श्रीवास्तव पहले भी विवादों में रह चुके हैं. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने उनके आचरण पर सवाल उठाते हुए मुख्य सचिव को ऐसे अधिकारियों की फील्ड पोस्टिंग पर विचार करने को कहा था.
यहां देखें घटना से जुड़ा वीडियो
ADVERTISEMENT