'वे हत्या में सीधे शामिल नहीं थे..', सोनम रघुवंशी केस के 2 आरोपियों को मिली जमानत, कोर्ट ने मानी वकील की दलील
Sonam Raghuvanshi case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग की एक अदालत ने दो आरोपियों, लोकेंद्र सिंह और बलबीर अहिरवार, को जमानत दे दी है. यह फैसला बुधवार, 9 जुलाई 2025 को फर्स्ट क्लास जूडिशियल मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल ने सुनाया.
ADVERTISEMENT

Sonam Raghuvanshi case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग की एक अदालत ने दो आरोपियों, लोकेंद्र सिंह और बलबीर अहिरवार, को जमानत दे दी है. यह फैसला बुधवार, 9 जुलाई 2025 को फर्स्ट क्लास जूडिशियल मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल ने सुनाया. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद यह निर्णय लिया गया.
जमानत पर कोर्ट का फैसला
सरकारी वकील तुषार चंदा ने बताया कि राज्य सरकार ने जमानत का कड़ा विरोध किया था. हालांकि, बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि लोकेंद्र सिंह और बलबीर अहिरवार ने जांच में पुलिस का पूरा सहयोग किया और वे हत्या में सीधे शामिल नहीं थे. कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार करते हुए दोनों को सख्त शर्तों पर जमानत दी. इन शर्तों का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है.
आरोपियों की भूमिका
मेघालय पुलिस के अनुसार, लोकेंद्र सिंह उस फ्लैट का मालिक था, जहां मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी इंदौर में रह रही थी. वहीं, बलबीर अहिरवार उसी फ्लैट में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था.
यह भी पढ़ें...
सिलोम जेम्स की हिरासत
इसके अलावा, एक अन्य आरोपी, प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को 2 जुलाई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जेम्स पर सोनम के बैग से पिस्तौल, गोला-बारूद और नकदी जैसे सबूत मिटाने का आरोप है. वह 16 जुलाई को कोर्ट में पेश होगा और जमानत के लिए आवेदन कर सकता है. सहायक सरकारी वकील ने कहा, "अगर जेम्स जमानत मांगता है, तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे, क्योंकि उसकी संलिप्तता साफ है." जेम्स ने मुख्य आरोपियों में से एक, विशाल सिंह चौहान, को इंदौर में फ्लैट किराए पर दिया था.
राजा रघुवंशी मर्डर केस का विवरण
मध्यप्रदेश का यह मामला बीते दिनों काफी सुर्खियों में रहा. 11 मई 2025 को सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद, 23 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए इस जोड़े के लापता होने की खबर आई. 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ. इसके बाद, 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस की जांच और गिरफ्तारियां
मेघालय पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया. सोनम के अलावा, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोग—विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी—को हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सबूत मिटाने के आरोप में सिलोम जेम्स सहित तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया.
आगे की जांच
पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है. SIT अब तक कई अहम सबूत जुटा चुकी है, और कोर्ट में सभी आरोपियों के खिलाफ सुनवाई जारी है. इस मामले ने पूरे देश में चर्चा बटोरी है, और लोग इसकी हर अपडेट पर नजर रखे हुए हैं.