Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 195 नामों की घोषणा की है. मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इनमें कई मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है, तो वहीं कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का भी टिकट पार्टी ने काट दिया है. माना जा रहा है कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पीएम मोदी की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. टिकने कटने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने MPTAK से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
साध्वी प्रज्ञा ने टिकट कटने पर बात करते हुए कहा, “टिकट क्यों कटा? कैसे कटा? यह सब सोचने का विषय नहीं है. यह संगठन का निर्णय है. मैंने न तो पहले टिकट मांगा था और न अब मांग रही हूं. बस ऐसा हो सकता है कि मेरे कुछ शब्द मोदी जी को पसंद नहीं आए. जिसके लिए मैं माफी भी मांग चुकी थी.”
क्या पार्टी छोड़ेंगी साध्वी?
साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा ” मेरा सत्य बोलना विरोधियों और कांग्रेस के लोगों को खटकता है, और मेरी आड़ लेकर वो मोदी जी पर प्रहार करते हैं. मैंने जो कहा वो सत्य कहा लेकिन मीडिया ने उसे विवादित बयान कहकर मुद्दे को हवा दी इसी कारण उस बयान को इतना बल मिला. जब साध्वी प्रज्ञा से पार्टी छोड़ने या फिर आगे के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि “मेरा पार्टी छोड़ने का कोई विचार नहीं है” “संगठन जो जिम्मेदारी मुझे देगा, मैं उसे निभाऊंगी और जहाँ मेरी ज़रूरत होगी. मैं वहां उपलब्ध रहूंगी.
क्या था वो बयान जिस पर पीएम मोदी हैं प्रज्ञा से नाराज?
माना जा रहा है कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पीएम मोदी की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. दरअसल, उन्होंने संसद में बयान देते हुए नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था, जिससे उन्हें विपक्ष के साथ-साथ पार्टी के भीतर भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उनके इस बयान के बाद ही उन्हें रक्षा संबंधी कमेटी से हटा दिया गया था. पीएम मोदी ने भी साफ कर दिया था कि भले ही उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है, लेकिन वह कभी उनको माफ नहीं कर पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी अब साफतौर पर देखी गई और भारी मतों से जीतने के बाद बावजूद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से उम्मीदवार नहीं बनाया गया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: बीजेपी की पहली लिस्ट में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट कटा, जानें और किसे लगा झटका?
ADVERTISEMENT