भोपाल के बंगरसिया स्थित कॉलोनी में रहने वाले सीआरपीएफ जवान ने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 1:30 बजे गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी. जवान ने अपनी पत्नी को दो से ज्यादा गोलियां मारी. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 में खुद कॉल कर हत्या की जानकारी दी. जानिए आखिर क्यों अपनी पत्नी को क्यों मारी गोली...
ADVERTISEMENT
मामला भोपाल के मिसरोद थाना इलाके का है. CRPF कांस्टेबल ने पत्नी को गोली मारी और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर की आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी दोनों की मौके पर मौत हो गई. सीआरपीएफ आरक्षक का नाम रविकांत है और बता रहे हैं कि वह नशे में था. ये दिल दहलाने वाली घटना सीआरपीएफ कैंप में ही हुई है. शवों को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि मिसरोद क्षेत्र के बंगरसिया में सीआरपीएफ कैंप स्थित है. सीएआरपीएफ कांस्टेबल रविकांत वर्मा और उनकी पत्नी रेनू वर्मा की मौत हो चुकी है.
खबर से जुड़ा ये वीडियो देखिए...
ADVERTISEMENT