इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है. शादी के कुछ ही दिनों बाद हनीमून ट्रिप पर गई नई नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी पर अब अपने ही पति की हत्या का आरोप है. पुलिस की चार्जशीट और अदालत में तय हुए आरोपों से जो बातें सामने आई हैं उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
हनीमून के नाम पर साजिश!
11 मई 2025 को इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी. दोनों 21 मई को हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग पहुंचे लेकिन दो दिन बाद ही, यानी 23 मई को राजा अचानक लापता हो गए. दस दिन बाद पुलिस को राजा का शव 30 फीट गहरी खाई में मिला। वहीं, सोनम भी गायब थी.
बाद में सोनम ने उत्तर प्रदेश में जाकर सरेंडर कर दिया और यहीं से इस हत्या की साजिश का पूरा जाल सामने आया.
पांच लोगों पर हत्या का आरोप
मेघालय की अदालत में अब पांच आरोपियों पर औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए गए हैं. इनमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका प्रेमी राज कुशवाहा और तीन हमलावर विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि सोनम और उसके प्रेमी राज ने शादी से पहले ही राजा की हत्या की योजना बना ली थी. शुरुआत में सोनम ने अपनी मौत का नाटक करने की प्लानिंग की थी, लेकिन बाद में दोनों ने राजा को रास्ते से हटाने का फैसला किया ताकि एक साल बाद वे साथ रह सकें.
सोनम कहां थी जब हत्या हुई?
पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, 23 मई को राजा और सोनम जब शिलांग के सोहरा इलाके में ट्रैकिंग के लिए पहुंचे तो वहां पहले से ही तीन हमलावर मौजूद थे. सोनम ने हत्या से ठीक पहले “टॉयलेट जाने” का बहाना बनाया और वहां से दूर चली गई.
राजा रघुवंशी रेलिंग के पास खड़े थे तभी विशाल ने धारदार हथियार “दांव” से उनके सिर पर वार किया. इसके बाद आनंद और आकाश ने भी हमला किया. राजा की मौके पर ही मौत हो गई. जब सोनम वापस आई, तब तक राजा का शव खाई में फेंका जा चुका था.
घास से पोंछा गया खून
हत्या के बाद सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर सबूत मिटाने की कोशिश की. विक्की (विशाल चौहान) ने खून से सने हथियार को कपड़े या कागज से नहीं, बल्कि आसपास उगी जंगली घास से साफ किया. इसके बाद सोनम ने उसी हथियार से राजा का मोबाइल फोन तोड़ दिया, ताकि पुलिस लोकेशन ट्रेस न कर सके.
भागने की कहानी
हत्या के बाद सोनम ने हमलावरों को पैसे दिए और मरून रंग का बुर्का पहनकर शिलांग से इंदौर की तरफ भाग गई. कुछ दिन वह राज कुशवाहा के घर में छिपी रही और फिर दोनों एक किराए के फ्लैट में रहने लगे. वहीं से पुलिस ने उनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए.
अदालत में 790 पन्नों की चार्जशीट
पुलिस ने इस मामले में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. अदालत ने सोनम, राज कुशवाहा और तीनों हमलावरों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने और आपराधिक साजिश की धाराओं में आरोप तय कर दिए हैं.
अब पुलिस उन तीन और आरोपियों शिलॉन्ग जेम्स, लोकेंद्र और बलबीर अहिरवार के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है, जिन पर सबूत नष्ट करने में मदद का आरोप है.
ADVERTISEMENT

