BJP विधायक ने लाड़ली बहनों को दी धमकी, बोले- फ्री फंड का पैसा लेते हो सरकारी कार्यक्रम में आना पड़ेगा

बीजेपी विधायक हरी सिंह सपरे ने लाड़ली बहना योजना की राशि को "फ्री फंड" बताकर कहा कि पैसा लेती हो तो CM के कार्यक्रम में आना पड़ेगा. उनके इस बयान से सियासत गर्मा गई और सरकार की नीयत पर सवाल उठने लगे.

बीजेपी विधायक हरी सिंह
बीजेपी विधायक हरी सिंह

एमपी की चर्चित लाड़ली बहना योजना पर उस समय सियासत गरमा गई, जब कुरवई विधानसभा से बीजेपी विधायक हरी सिंह सपरे का एक विवादित बयान सामने आया. विधायक सपरे ने एक सार्वजनिक मंच से कहा कि "सरकार लाड़ली बहनों को फ्री फंड में पैसा दे रही है, इसलिए अब जब मुख्यमंत्री आएंगे तो आना ही पड़ेगा."

Read more!

उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं पर अब दबाव डाला जाएगा?

विधायक ने क्या कहा?

एक कार्यक्रम के दौरान विधायक सपरे ने मंच से कहा, "सरकार फ्री फंड का पैसा दे रही है. अब जब मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो कार्यक्रम में तो आना पड़ेगा."

उनके इस बयान को जनता ने धमकी के तौर पर लिया है, खासकर उन महिलाओं ने जो लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही हैं. विधायक ने ये भी कहा कि जब उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर काम कराया तो सब काम-धंधे छोड़कर महिलाएं वहां आ गईं. ऐसे में उनका इशारा साफ था कि जो महिलाएं सरकारी मदद ले रही हैं, उन्हें बदले में सरकार के कार्यक्रमों में मौजूद रहना होगा.

क्या है लाड़ली बहना योजना?

मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की पहल है. इस योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में दी जाती है. हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि दिवाली के बाद ये राशि बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी जाएगी.

इससे सरकार पर हर महीने 310 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. पहले सरकार हर महीने 1,551 करोड़ खर्च कर रही थी, जो अब बढ़कर 1,861 करोड़ हो जाएगा.

मुख्यमंत्री का दौरा और बयान का असर

विधायक का यह बयान ऐसे समय आया है जब 27 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव कुरवई दौरे पर आने वाले हैं. इसी को लेकर विधायक जगह-जगह जाकर लोगों से अपील कर रहे थे कि कार्यक्रम में ज़्यादा से ज़्यादा लोग आएं. लेकिन, अपील की जगह उन्होंने बयान कुछ ऐसे दे दिया कि मामला ही गरमा गया.

विपक्ष का हमला

विपक्षी दलों ने विधायक के इस बयान पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 'बीजेपी अब सरकारी योजनाओं को भी शर्तों से जोड़ रही है.' वहीं आम जनता में भी इस बात को लेकर गुस्सा है कि क्या अब फ्री योजना का लाभ लेना भी एक तरह का ‘कर्ज’ बन गया है?

ये भी पढ़ें: जबलपुर से सामने आया चौंकाने वाला मामला, भाभी और ननद ने मिलकर किया ऐसा कांड कि पति के उड़ गए होश

    follow google news