जबलपुर से सामने आया चौंकाने वाला मामला, भाभी और ननद ने मिलकर किया ऐसा कांड कि पति के उड़ गए होश
जबलपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी के ममेरी बहन के साथ भागने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पत्नी और ननद के बीच की बढ़ती नजदीकियों की पुष्टि व्हाट्सऐप चैट से हुई है.

मध्य प्रदेश के जबलपुर एक पति ने ममेरी बहन पर अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है. पति आशुतोष ने पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला?
30 साल के आशुतोष की 7 साल पहले संध्या नाम की महिला से लव मैरिज हुई थी. दोनों का एक 5 साल का बेटा भी है. आशुतोष पढ़ाई के सिलसिले में जबलपुर आया था, वहीं उसकी ममेरी बहन मानसी अक्सर उनके घर आने-जाने लगी. शुरू में संध्या और मानसी के बीच ननद-भाभी जैसा रिश्ता था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ती चली गईं.
पत्नी अचानक गायब हो गई
आशुतोष ने बताया कि 12 अगस्त को उसकी पत्नी संध्या बिना कुछ बताए अचानक ही गायब हो गई अगले दिन वह रेलवे स्टेशन पर मिली लेकिन थाने जाने से साफ इनकार कर दिया और अमरपाटन जाने की जिद करने लगी.
यह भी पढ़ें...
कुछ दिन वह बेटे के साथ घर पर भी रही, लेकिन 22 अगस्त को फिर से मोबाइल छोड़कर गायब हो गई.
व्हाट्सऐप चैट ने खोला राज
पत्नी के अचानक गायब हो जाने के बाद जब आशुतोष ने उसका मोबाइल खंगाला, तो उसमें संध्या और मानसी की आपसी चैट मिली. चैट पढ़कर उसे शक हो गया कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. आशुतोष का कहना है कि उसकी पत्नी अब मानसी के साथ रह रही है और उनके घरवालों से पूछने पर भी कोई साफ जवाब नहीं मिलता.
पुलिस कर रही है जांच
आशुतोष ने जबलपुर के साथ-साथ अमरपाटन में भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जांच की जा रही है. एएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि संध्या की तलाश की जाए और मानसी से पूछताछ की जाए.
सवाल खड़े कर रहा है यह रिश्ता
इस पूरे मामले ने रिश्तों की परिभाषा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. ननद-भाभी का ऐसा रिश्ता ना सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि समाज के लिए भी सोचने वाली बात बन गया है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मामला सिर्फ एक पारिवारिक विवाद है या इसके पीछे कोई और बड़ी वजह छुपी हुई है.
अब सभी की नजरें पुलिस की जांच पर टिकी हैं. आने वाले दिनों में ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर संध्या ने ऐसा कदम क्यों उठाया और मानसी की भूमिका क्या है?
ये भी पढ़ें: इदौर: नाम छिपाकर हिंदू लड़की को प्रेम में फंसाने वाले दानिश की चौराहे पर खातिरदारी, प्रेमिका ने गजब कूटा!