नवरात्रि के कार्यक्रम में BJP सांसद दर्शन सिंह चौधरी पर हुई फूलों की बारिश…वीडियो वायरल होते ही उठाया ये कदम

MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम-नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी का नवरात्रि आयोजन का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में सांसद का फूलों से अभिषेक होता दिख रहा है. जब विवाद बढ़ा तो सांसद ने सोशल मीडिया से वीडियो हटा दिया.

 Darshan Singh Chaudhary viral video
BJP सांसद का फूलों से अभिषेक

पीताम्बर जोशी

30 Sep 2025 (अपडेटेड: 30 Sep 2025, 06:09 PM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद दर्शन सिंह चौधरी (BJP MP Darshan Singh Chaudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो नवरात्रि के एक धार्मिक आयोजन का है. वीडियो में सांसद दर्शन सिंह चौधरी का फूलों से अभिषेक किया जा रहा है. अब इसे लेकर विवाद खड़ हो गया है. हालांकि, विवाद बढ़ा तो BJP सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ये वीडियो हटा दिया है.

Read more!

क्या था मामला?

नवरात्रि के कार्यक्रम का ये आयोजन एमपी के सिवनी-मालवा तहसील के बानापुरा में हो रहा था. यहां निलय ड्रीम्स कालोनी में सांसद दर्शन सिंह चौधरी गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे. वायरल हो रहे इस वीडियो में सांसद शांत बैठे हुए दिख रहे हैं. उनके ऊपर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लगातार लोग फूलों की बारिश कर रहे हैं. इस दौरान उनके आसपास कई लोग खड़े हैं जो बार बार इस प्रक्रिया को दोहरा रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सांसद

अब BJP सांसद दर्शन सिंह के अभिषेक का वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि BJP सांसद इस धार्मिक आयोजन की गरिमा से खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इस पर तंज करते हुए कह रहे हैं कि सांसद जी अब 'भगवान बनने की तैयारी में हैं'. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसे डिलीट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: MP में गरबा खेलते-खेलते 19 साल की लड़की अचानक गिरी, नवरात्रि में खुशी के बीच आई मातम

    follow google news