भोपाल के रोड शो के बाद अब PM मोदी का शहडोल दौरा भी कैंसिल, सामने आई ये है बड़ी वजह

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. लेकिन भोपाल में रोड शो के बाद अब उनका शहडोल दौरा भी कैंसिल कर दिया गया है. ये जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी है. असल में, कल यानि 27 जून को भारी बारिश की आशंका के […]

NewsTak

रवीशपाल सिंह

26 Jun 2023 (अपडेटेड: 26 Jun 2023, 11:28 AM)

follow google news

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. लेकिन भोपाल में रोड शो के बाद अब उनका शहडोल दौरा भी कैंसिल कर दिया गया है. ये जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी है. असल में, कल यानि 27 जून को भारी बारिश की आशंका के चलते पीएम मोदी का लालपुर और पकरिया (शहडोल का) दौरा स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही उनके दौरे की नई तारीख तय की जाएगी. लालपुर में भी कार्यक्रम की व्यवस्था जारी रहेगी. हालांकि पीएम मोदी के भोपाल के कार्यक्रम यथावत रहेंगे.

Read more!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, 27 जून को भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लालपुर और पकरिया के दौरे को फिलहाल स्थगित किया है. लालपुर में लाखों नागरिक कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर उन्हें वर्षा के कारण होने वाली संभावित परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम स्थगित हुआ है. प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि भारी वर्षा के कारण नागरिकों को परेशानी ना हो, शीघ्र ही उनके आगमन की नई तिथि तय होगी. लालपुर में कार्यक्रम की व्यवस्थाएं भी बनी रहेंगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है. भोपाल के 27 जून के सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे.

बता दें कि सुबह ही खबर आई थी कि बारिश और खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का भोपाल में प्रस्तावित रोड शो कैंसल कर दिया गया है. असल में, मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पूरी संभावना है कि बारिश पीएम मोदी के कार्यक्रमों में खलल डाल सकती थी, इसलिए ऐन मौके पर पहले भोपाल का रोड शो, जो पूरी तरह से पीएम मोदी पर केंद्रित था, उसे कैंसिल कर दिया है और अब शहडोल का दौरा भी कैंसिल हो गया है.

अमित शाह का दौरा भी हुआ था स्थगित
पीएम मोदी शहडोल में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड वितरण और रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. इसके बाद आदिवासियों के साथ भोजन करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था. इससे पहले खराब मौसम की वजह से 22 जून को ग्रहण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा भी रद्द करना पड़ा था. राजधानी भोपाल में लगातार दूसरी बार पीएम मोदी का रोड शो कैंसल किया गया है. इससे पहले अप्रैल में भी पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल किया गया था.

ये भी पढ़ें: MP Election: भोपाल में नहीं होगा पीएम मोदी का रोड शो, ये बड़ी वजह आई सामने

    follow google news