रोज 4-5 हजार का मटन खा जाता था बुली डॉग सुल्तान, लगाया जाता था परफ्यूम

MP Crime News: मध्य प्रदेश में एक पालतू कुत्ते को फांसी पर लटकाकर मारने का मामला सामने आया है. कुत्ते (सुल्तान) के मालिक की शिकायत के बाद इस मामले में कुत्ते के ट्रेनर समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है. दरअसल ये पाकिस्तानी नस्ल का महंगा कुत्ता था. इसे पालने के लिए रोजाना […]

Trainer murdered dog by hanging Painful video , mp news, crime news, shajapur
Trainer murdered dog by hanging Painful video , mp news, crime news, shajapur

मनोज पुरोहित

• 09:17 AM • 19 Oct 2023

follow google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश में एक पालतू कुत्ते को फांसी पर लटकाकर मारने का मामला सामने आया है. कुत्ते (सुल्तान) के मालिक की शिकायत के बाद इस मामले में कुत्ते के ट्रेनर समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है. दरअसल ये पाकिस्तानी नस्ल का महंगा कुत्ता था. इसे पालने के लिए रोजाना 3-4 हजार रुपये खर्च किए जाते थे. वह महंगे शैंपू से नहाता था. सुल्तान की मौत के बाद उसका शव निकलवाकर इस मर्डर केस की जांच के लिए गुहार लगाई गई है.

Read more!

3 से 4 हजार रुपए की थी खुराक

सुल्तान रोज ताजा मटन खाता था. रोज 3 से 4 हजार रुपए उसके खाने पर खर्च होते थे. सुल्तान इतना मजबूत था कि बोलेरो कार तक खींच देता था. उसके ठाठ ऐसे थे कि उसे 1200 रुपए किलो वाली फूड ग्रेवी लिक्विड फॉर्म में दी जाती थी, यह चिकन से बनी हुई ग्रेवी होती है.

ये भी पढ़ें: ट्रेनिंग के लिए भेजा था डॉग, ट्रेनर ने गले में फंदा डाल सूली पर चढ़ाया; सामने आया दर्दनाक VIDEO

महंगा शैंपू और स्प्रे लगाता था सुल्तान

बुली डॉग सुल्तान का विशेष ख्याल रखा जाता था. उसके बदन पर 560 रुपए का महंगा स्प्रे, इंफेक्शन से बचने के लिए 850 रुपए कीमत का टिक स्प्रे और नहलाने के लिए 250 मिलीग्राम का 300 रुपए वाला शैंपू इस्तेमाल किया जाता था.

पाकिस्तानी बुली डॉग ब्रीड की खासियत

सुल्तान पाकिस्तानी बुली डॉग नस्ल का था. इस नस्ल के डॉग पहाड़ी इलाकों में रहते हैं. उनके शरीर लंबे चौड़े रहते हैं. यह सामान्य कुत्तों से ज्यादा आक्रोशित होते हैं, इसीलिए इन्हें शिकारी कुत्ता भी कहा जाता है. पशु प्रेमी लोग इन्हें घर में नहीं, बल्कि आउट साइड या अपने फार्म हाउस खेत या घर से बाहर पालने के लिए रखते हैं. इनकी अनुमानित उम्र 14 से 15 वर्ष होती है.

ये भी पढ़ें: पति ने मायके जाने से रोका तो चढ़ गया पत्नी का पारा, फिर उठाया ये खौफनाक कदम

ट्रेनिंग के लिए भेजा था भोपाल

शाजापुर जिले के कालापीपल निवासी शराब कारोबारी निखिल जायसवाल ने अपने सुल्तान नामक डॉग को ट्रेंड करने के लिए बीते मई माह में भोपाल भेजा था. ट्रेनिंग पर करीब 13 हजार रुपये महीने खर्च किए जा रहे थे. ट्रेनर रवि कुशवाह ने 4 महीने में इस पाकिस्तानी बुली डॉग को ट्रेंड करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कुत्ते के ट्रेन होने के बजाय मौत की खबर सामने आयी. इस मामले की जांच के लिए शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र ने छात्रा को छेड़ा, विरोध करने पर पीटा; बैग की हुई तलाशी तो चौंक गए लोग

फांसी का वीडियो सामने आया

कुत्ते की फांसी का दर्दनाक वीडियो सामने आया है. इसमें एक पुरुष और एक महिला कुत्ते के गले में रस्सी डालकर लटकाते हुए साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह काफी देर तक छटपटाता है. इस वीडियो को सुल्तान की मौत व क्रूरता का प्राथमिक सबूत मानते हुए, पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 429, 201 व 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

हालांकि इस मामले में आरोपियों का कहना है कि कुत्ता हिंसक हो गया था और इसलिए ट्रेनिंग के तहत ही कुत्ते को बांधकर उसके व्यव्हार को काबू में करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन इस दौरान उसका गला कसने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: लड़कियों का खुलेआम सिगरेट पीना बुजुर्ग को था नापसंद, फिर उठाया ऐसा कदम कि दंग रह गए लोग

    follow google newsfollow whatsapp