कपड़े की दुकान में चेंजिंग रुम में कैमरा, लड़की बदल रही थी कपड़े... Video वायरल होते ही मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती कपड़े की शॉप के चेंजिंग रुम में कपड़े बदल रही है. ये दुकान बुढ़वा गांव के नारायण का है.

Shahdol viral video, changing room secret camera, MP clothes shop video, girl video viral, MP crime news, secret camera in shop
तस्वीर: MP तक.

न्यूज तक डेस्क

follow google news

मध्य प्रदेश से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मामला शहडोल के बाणसागर थाना इलाके का है. यहां एक कपड़े की दुकान के चेंजिंग रुम का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में एक युवती चेंजिंग रुम में कपड़े चेंज कर रही है. इसपर वीडियो के सामने आने के बाद दुकानदार की गंदी करतूतों का खुलासा भी हो गया है. 

Read more!

इस वीडियो से इलाके में हड़कंप मच गया है. जिन महिलाओं और युवतियों ने इस दुकान से कपड़े की शॉपिंग की है वे अब टेंशन में हैं. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं दुकानदार ने गुप्त कैमरे से उनके भी वीडियो तो रिकॉर्ड नहीं कर लिए हैं? 

दुकानदार के खिलाफ दर्ज हुआ मामला 

शहडोल के देवलौंद थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव में नारायण नामके व्यक्ति की कपड़े की दुकान है. दुकानदार के खिलाफ एक युवक कृष्ण कुमार ने बाणसागर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

दुकान के खिलाफ गंभीर आरोप

शिकायत में कहा गया है कि दुकान के मालिक ने कई महिलाओं के वीडियो चुपके से रिकॉर्ड किए हैं.  अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है.  दुकान मेंएक नाबालिग भी काम करता है. वो भी इस मामले में मिला हुआ है. नाबालिग और दुकानदार ने मिलकर चेंजिंग रुम में गुप्त कैमरा लगाया है. इसी कैमरे में लड़कियों और महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करता है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कह रही है. पुलिस ने कैमरा और DVR जब्त कर लिया है. 

यहां देखें वीडियो  


यह भी पढ़ें: 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अतरंगी पल बिताने वाले नेता मनोहर धाकड़ की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने लिया हिरासत में
 

    follow google news