दुनिया की नजरों में पायल धरे की पहचान पायल गेमिंग की है. देश में गेमिंग क्रिएटर्स की दुनिया में पायल का बहुत बड़ा नाम है. ऐसा क्यों ना हो क्योंकि उन्होंने कम उम्र में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना ली है. उनके दो यूट्यूब चैनल्स पर 5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर करीब 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग ऐसे नहीं बनती, बरसों की मेहनत और क्रिएटिविटी की बदौलत पायल धरे ने पायल गेमिंग की पहचान बनाई है. हालांकि फिलहाल वो नेगेटिव मामले की वजह से सुर्खियों में आई है. चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में आज जानेंगे पायल धरे में जुड़ी जरूरी बातें और कैसे 25 साल की लड़की ने बनाई अपनी पहचान.
ADVERTISEMENT
पायल की क्यों हो रही चर्चा?
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर पायल को गेमिंग की दुनिया के बाहर भी लोग सर्च कर रहे हैं और Payal Gaming, 19 मिनट, 40 मिनट जबर्दस्त ट्रेंड कर रहे हैं. इन दिनों पायल गेमिंग की चर्चा इसलिए नहीं कि उन्होंने कुछ नया क्रिएट किया है. चर्चा इसलिए हो रही क्योंकि सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल इंटीमेट (Intimate) एमएमएस वीडियो से पायल का नाम और फेस जोड़ा जा रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला को एक पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल ने खुद स्टेटमेंट जारी करके सफाई दी है कि कथित वायरल एमएमएस में दिखने वाली लड़की वो नहीं हैं. उनके नाम और फेस का दुरुपयोग किया जा रहा है जो कि कतई सही नहीं है.
पायल ने स्टेटमेंट में क्या लिखा?
पायल ने स्टेटमेंट में लिखा- 'मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि मुझे इतनी निजी और दुखदायी बात पर पब्लिकली बोलना पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन ऐसा कंटेंट वायरल किया गया है, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रहे एक वीडियो के साथ मेरा नाम और मेरी तस्वीर जोड़ी जा रही है. मैं यह बात बिल्कुल साफ और बिना किसी भ्रम के कहना चाहती हूं कि उस वीडियो में दिख रही लड़की मैं नही हूं और उसका मेरी जिंदगी, मेरे फैसलों या मेरी पहचान से कोई लेना-देना नहीं है. मैं हमेशा निगेटिविटी के सामने चुप्पी बनाए रखने में विश्वास हूं, लेकिन यह सच बताने की मांग करती है- सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं के लिए भी जो इसी तरह के ऑनलाइन उत्पीड़न और चरित्र हनन का शिकार होती हैं. यह बेहद आहत करने वाला और अमानवीय है.'
यहां देखें पायल का स्टेटमेंट
देश से लेकर विदेश तक वायरल हो रहा वीडियो
पायल के नाम से वायरल एमएमएस की सच्चाई का पता किया जा रहा है. किसने किया, क्यों किया? कुछ पता नहीं लेकिन उससे पहले इसे एआई जेनेरेटेड डीप फेक कहा जा रहा है. पायल के मना कर देने के बाद ये भ्रम दूर हो जाना चाहिए कि वायरल एमएमएस पायल का नहीं है. पायल के वीडियो से खुलासे से पहले 40मिनट, 19 मिनट जैसे ट्रेंड सोशल मीडिया में तेजी से फैले. ईटी रिपोर्ट के मुताबिक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश तक वीडियो ट्रेंड होने लगे. चूंकि सोशल मीडिया पर इतने लंबे वीडियो ट्रेंड होते नहीं इसलिए शक बढ़ना शुरू हुआ. शक की सुई ने लोगों को पायल गेमिंग के कथित वीडियो तक पहुंचा दिया. पायल ने जब देखा तब राज खुला कि वीडियो का सच क्या था.
25 साल के उम्र में ही बना दिया रिकॉर्ड
सिर्फ 25 साल की उम्र पायल धरे सोशल मीडिया की क्वीन बन गईं है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से निकलकर पायल इंटरनेशनल ग्लोबल स्टार हो गईं. एक वक्त ये था कि क्लास 12th तक पायल के पास अपना पर्सनल मोबाइल फोन भी नहीं था. 2019 से उन्होंने गेमिंग की दुनिया में कदम रखा. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, PUBG, GTA V और कई फेमस गेम्स के गेमप्ले वीडियो पोस्ट करती थीं, जल्द ही उन्हें अपने इंटरैक्टिव पर्सनैलिटी और रिलेटेबल कंटेंट के लिए कापॉपुलैरिटी मिली. आज लाखों-करोड़ों मोबाइल पर पायल मोस्ट पॉपुलर फेस हैं. यूट्यूब पर 30 लाख सब्सक्राइबर्स पार करने वाली पहली भारतीय महिला गेमर होने का रिकॉर्ड भी बनाया.
9 करोड़ की नेटवर्थ, महीने की 10 लाख कमाई
पायल गेमिंग पायल धारे के सोशल चैनल्स के नाम हैं. द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक इतनी कम उम्र में सोशल मीडिया से पायल हर महीने 10 लाख की कमाई कर रही हैं. उन्होंने करीब 9 करोड़ की नेटवर्थ बना ली है. वीडियो स्ट्रीमिंग से लेकर ब्रांड कोलैबोरेशन(Brand Collaborations) से उनकी बंपर कमाई हो रही है. गेमिंग के अलावा पायल लाइफस्टाइल कंटेंट भी बनाती हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कलाकार फराह खान और सामंथा रुथ प्रभु के साथ काम किया है. पायल इंडिया के लीडिंग गेमिंग ऑर्गेनाइजेशन S8UL Esports के साथ मिलकर भी काम करती हैं.
पायल के नाम कई अचीवमेंट
पायल की सबसे बड़ी अचीवमेंट ये रही कि उनकी चर्चा पीएम मोदी तक पहुंची. 2024 में पीएम मोदी ने Future of Gaming in the country डिस्कस करने गेमिंग इंडस्ट्री के इन्फ्लूंसर्स से मुलाकात की थी. पीएम से मिलने के लिए पायल को भी बुलाया गया था. पीएम से मिलने वाले पैनल में पायल अकेली एक लड़की थी जो गेमिंग में काम कर रही है. पिछले साल एक और बड़ी अचीवमेंट मिली जब उन्हें Mobile Gaming Awards में इंटरनेशनल अवार्ड मिला. भारत से पहली बार किसी लड़की को इतना बड़ा गेमिंग अवॉर्ड मिला.
यहां देखें खबर का वीडियो
ADVERTISEMENT

