Bhopal Clashes Latest News: भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में मंगलवार को दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद हो गया. दो पक्षों में झड़प हो गई, इसके साथ ही पथराव किया गया और तलवारें लहराई गईं. इस झड़प में छह लोग घायल हो गए हैं. घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. माहौल खराब होते देख भारी पुलिस बल तैनात मौके पर तैनात किया गया है. इस दौरान एक महिला की पिटाई की खबर भी सामने आ रही है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था, उसके बाद ये विवाद हुआ है. पथराव की खबर लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सरदारों के एक गुट और धर्म विशेष के बीच विवाद हुआ था.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
विवाद के बाद जहांगीराबाद इलाके में पुरानी गल्ला मंडी में दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. नाराज लोगों ने तलवारें लहराईं. दोनों पक्ष डंडे लेकर निकले. कुछ युवकों ने एक महिला को बीच सड़क पर डंडों से पीटा. घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं.
थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय ने बताया कि दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया, उसके बाद यह विवाद हुआ. बता दें कि मंगलवार को सुबह एक पक्ष के लोग जमा हुए और घरों पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.
भोपाल में बवाल का पूरा घटनाक्रम समझिए
मामला 22 तारीख की शाम का है, जब फैज नाम का शख्स तेज गति से गाड़ी लेकर सरदारों की गली से निकल रहा था. सरदारों से झड़प के दौरान फैज ने सब्जी के ठेले से एक छोटी निकालकर हमला कर दिया मामले में FIR हुई और फ़ैज़ जेल में है. जहांगीराबाद इलाके में यह जगह पुरानी गल्ला मंडी है. जहां पर सिख और मुस्लिम समुदाय के लोग बहुतायत में रहते हैं.
परसों की लड़ाई के बाद आज सुबह सिख समुदाय के लोग इकट्ठे हुए और मुस्लिम समुदाय के माइकल नाम के शख्स पर हमला बोल दिया और तमाम मुस्लिम घरों पर पत्थर फेंके और तलवारबाजी की. सिख समुदाय इसके बाद गुरुद्वारे में जाकर पुलिस प्रशासन की समझाइए इसके बाद इकट्ठा हो गया जहां हालात अभी शांत हैं.
पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर रही है वहीं सीसीटीवी के जरिए तलवारबाजी और पथराव करने वाले लोगों को ढूंढ रही है. पुलिस के मुताबिक मामले में दो से चार लोग घायल है स्थिति नियंत्रण में है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के तमाम थानों के साथ-साथ बाहर से भी पुलिस फोर्स बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई.
देखें पूरा वीडियो...
तेज बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद: डीसीपी
डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 2 दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. मामले में जहांगीराबाद थाने में 5 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था. जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. दो आरोपी फरार चल रहे थे. आज फरार दो आरोपियों को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. मौके पर पहले से पुलिस बल मौजूद था. लोगों की बढ़ती भीड़ को देकर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई.
वीडियो में कई लोग हथियार लेकर जाते दिख रहे हैं उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. स्थिति पूरी तरह नियत्रंण में हैं.
ये भी पढ़ें: भोपाल में RTO के कॉन्स्टेबल रहे शख्स के हाथ कैसे लगा कुबेर का खजाना, इनकम टैक्स के अफसर भी हैरान!
ADVERTISEMENT