Liquor Ban in MP: मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि अगर शराब पर प्रतिबंध लगाया गया तो उज्जैन समेत मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू हो जाएगी. इनमें अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा, ओंकारेश्वर, मंडला, मुलताई , दतिया, जबलपुर, चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर , मंडलेश्वर, मंदसौर, बरमान और पन्ना के नाम शामिल हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
अपने गृह जिले उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि सरकार इस पर विचार कर रही है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने पहले भी कहा था कि हम इस विचार कर रहे हैं और जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा.
धार्मिक स्थलों पर नहीं बिकेगी शराब!
बता दें कि मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराब पर प्रतिबंध जल्द लगने जा रहा है. सीएम ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है और शराब के प्रतिबंध को लेकर बड़ा इशारा किया है. मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार धार्मिक नगरों पर अपनी नीति में संशोधन करने और धार्मिक नगरों से शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ने पर विचार कर रही है. अनेक संतों ने सुझाव दिया है और हमारी सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है.
सुनिए मोहन यादव ने क्या कहा?
सीएम ने कहा- जल्द करेंगे फैसला
मुख्यमंत्री यादव ने आगे कहा, "हमारी सरकार धार्मिक नगरों पर अपनी नीति में संशोधन करने और धार्मिक नगरों से शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ने पर विचार कर रही है. अनेक साधु-संतों ने सुझाव दिया है और हमारी सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है. हम गंभीर हैं और इस मामले पर हम बहुत जल्द कोई निर्णय लेंगे."
ADVERTISEMENT