Ujjain News: उज्जैन में डबल मर्डर के आराेपियों के घरों पर आखिरकार सीएम मोहन यादव का बुलडोजर चल गया. क्षेत्रीय जनता इसे लेकर मांग कर रही थी कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए. उज्जैन में 26- 27 जनवरी की रात को भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों के मकान पर आज बुलडोजर चलाया गया.
ADVERTISEMENT
यह पूरी कार्रवाई पुलिस बल और अफसरों की मौजूदगी में की गई. मामले में अन्य आरोपी की संपत्ति का आकलन कर उस पर कार्रवाई विचाराधीन है. इस हत्याकांड के तहत पुलिस ने दूसरे दिन ही गांव के आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से चोरी की गई सामग्री भी जब्त की गई थी. दरअसल आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसे थे और पकड़े जाने पर उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
प्रशासन ने आज आरोपियों के अवैध आशियानों पर बुलडोजर चलाया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग अतिक्रमण स्थल पर दिखाई दिए । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहा. कार्रवाई के दौरान शुरू में कुछ विरोध हुआ लेकिन पुलिस बल की बड़ी संख्या को देखकर कोई कुछ कर ना सका. बुलडोजर चलाकर सभी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया.
आरोपियों की संपत्ति की जांच के बाद हुई कार्रवाई
उज्जैन जिले में थाना नरवर अंतर्गत ग्राम पिपलोदा खुर्द द्वारकाधीश में एक गंभीर घटनाक्रम हुआ था, जिसमें बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या की गई थी. इसमें जो आरोपी गिरफ्तार हुए थे, उनकी जो संपत्तियां थीं, उनकी जांच की गई थी. क्योंकि वह अतिक्रमण में पाई गई थी. नियम विरुद्ध पाई गई थी. इसके बाद ही प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों की संपत्ति की जांच करने के बाद ही बुलडोजर कार्रवाई की गई है. इन लोगों की संपत्ति अवैध और अतिक्रमण वाली पाई गई, इसलिए बुलडोजर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- VIDEO: CM मोहन यादव ने अग्निवीर की तैयारी करने वाले युवाओं को दे दी बड़ी खुशखबरी
ADVERTISEMENT